नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, UPSC की इस वैकेंसी 29 फरवरी से पहले कर दें आवेदन
Sarkari Naukri: अगर आप भारत सरकार में काम करना चाहते हैं, तो यूपीएससी की इस वैकेंसी के लिए फौरन आवेदन कर दें. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया लंबे समय से जारी है और जल्दी ही समाप्त होने जा रही है.
UPSC Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. अगर अब तक आपने यूपीएससी (UPSC) की इस वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं किया है तो फटाफट कर दें, क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है. अगर आप भारत सरकार में असिस्टेंट डायरेक्टर या साइंटिस्ट के तौर पर काम करने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आप इस मौके का लाभ ले सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां पढ़िए भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...
आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास फॉर्म भरने के लिए 29 फरवरी 2024 तक का समय है.
वैकेंसी डिटेल
संघ लोक सेवा आयोग की इस भर्ती 2024 के तहत कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिस्ट-बी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्रेड-I के पदों शामिल हैं.
असिस्टेंट डायरेक्टर - 51 पद
साइंटिस्ट बी (फिजिकल सिविल)- 1 पद
प्रशासनिक अधिकारी ग्रेड I - 2 पद
साइंटिस्ट बी - 9 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III- 2 पद
इंजीनियर एवं जहाज सर्वेक्षक कम-डिप्टी डायरेक्टर जनरल - 1 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III - 6 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III - 16 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III - 19 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III- 9 पद
आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 35 से 50 साल निर्धारित की गई .
आवेदन शुल्क
संघ लोक सेवा आयोग की इस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, महिला, एससी, एसटी और अन्य उम्मीदवारों को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस, मास्टर ऑफ साइंस, बैचलर ऑफ मेडिसिन या डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री होनी चाहिए.