UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक ओपन रहेगी रजिस्ट्रेशन विंडो?
आवेदकों के पास ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए 15 फरवरी 2024 तक का समय है. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट और विभिन्न अन्य भूमिकाओं समेत कुल 69 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.  इनमें विशेषज्ञ ग्रेड III श्रेणी में 40 पद, वैज्ञानिक बी श्रेणी में 28 पद और सहायक निदेशक के पद के लिए एक पद शामिल है. 


शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए. 


आयु सीमा
बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए: 45 साल
एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए: 40 साल
ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए: 38 साल
आर्थिक रूप से कमजोर और अनारक्षित श्रेणियों के लिए: 35 साल


आवेदन शुल्क
महिलाओं, एससी, एसटी और बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों को छोड़कर आवेदकों को 25 रुपये शुल्क देना होगा. यह शुल्क किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा या एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या माध्यम से जमा किया जा सकता है. 


चयन और सैलरी
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आयोग द्वारा अनुरोध किए जाने पर दस्तावेजों और प्रासंगिक प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियां जमा करनी होंगी. विज्ञापित पदों के लिए वेतनमान 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल 10 पर है.


ये रहा आवेदन का तरीका 
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
'भर्ती' विकल्प पर क्लिक करें और एक ड्रॉप-डाउन बॉक्स दिखाई देगा.
'ऑनलाइन भर्ती आवेदन'लिंक का चयन करें.
एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उपलब्ध पदों और ऑनलाइन आवेदन लिंक को सूचीबद्ध किया जाएगा. 
वांछित पद के लिए 'अभी आवेदन करें'बटन पर क्लिक करें.
महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़कर आवेदन पत्र पूरा करें.
इसके बाद आवेदन भुगतान ऑनलाइन पूरा करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड कर लें.
आगे के लिए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें.