SBI CBO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक (State Bnak of India) की तरफ से आज, 17 दिसंबर को सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स की 5,280 रिक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आज समय रहते एसबीआई (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भर्ती अभियान सर्कल आधारित अधिकारियों के 5,280 पदों को भरेगा. जनरल कैटेगरी के लिए, एसबीआई सीबीओ 2023 आवेदन शुल्क 750 रुपये है. जो उम्मीदवार PwD, SC, या ST कैटेगरी के हैं, उनके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. बता दें कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 नवंबर 2023 से शुरू हुई थी.


SBI CBO Recruitment 2023: जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एसबीआई सीबीओ 2023 के लिए एलिजिबल होने के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त, मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी या कॉस्ट अकाउंटेंसी जैसी योग्यता वाले उम्मीदवार भी इस पद के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं.


इसके अलावा 31 अक्टूबर, 2023 तक उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट लागू है.


SBI CBO Recruitment 2023: जानें कैसे करें आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


1. उम्मीदवार सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.


2. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध एसबीआई सीबीओ भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें.


3. अब आप लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट के बदन पर क्लिक करें.


4. इसके बाद आप आवेदन फॉर्म भरें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.


5. आप भविष्य के लिए अपने आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास जरूर रख लें.