National Education Policy: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने घोषणा की है कि छात्रों को "समय और अवसर" दोनों देने के लिए फाइनल एग्जाम साल में दो बार आयोजित किए जाएंगे और दो बोर्ड परीक्षा प्रणाली वापस आने वाली है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के अनुरूप स्कूली शिक्षा के लिए नया करिकुलम फ्रेमवर्क लॉन्च किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है नए फ्रेमवर्क में



एनसीएफ ने कहा कि मौजूदा "उच्च जोखिम" अभ्यास से बोर्ड परीक्षाओं को आसान बनाने के लिए, परीक्षा महीनों की कोचिंग और याद रखने के बजाय दक्षताओं की समझ और उपलब्धि का आकलन करेगी. शिक्षा मंत्रालय ने 2020 में कहा था कि एनईपी 2020 को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा सहित उच्च शिक्षा में विभिन्न सुधार लाने के लिए पेश किया गया था. बोर्ड परीक्षाओं की वर्तमान चुनौतियों के बारे में, एनसीएफ का कहना है कि यह केवल "छात्रों द्वारा सीखे गए तथ्यों को पुन: पेश करने की क्षमता" पर ध्यान केंद्रित करता है, जो कि परीक्षाओं के लिए नहीं है.