NTPC Recruitment 2024 For Deputy And Assistant Manager: एनटीपीसी में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से विभिन्न विभागों में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन भर्तियों के लिए संगठन ने दो अलग-अलग भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार NTPC में कुल 130 रिक्तियों को भरा जाना है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर फॉर्म भी कर सकते हैं. 


NTPC Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स
कंपनी की ओर से जारी किए गए भर्ती विज्ञापन (सं.05/24) के मुताबिक इलेक्ट्रिकल/मेकेनिल/सीएंडआई इरेक्शन और सिविल कन्स्ट्रक्शन में डिप्टी मैनेजर के कुल 110 पदों पर भर्तियां की जानी है. वहीं, भर्ती विज्ञापन (सं.06/24) के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) के 20 पद भर जाएंगे. इन दोनों वैकेंसी के तहत कुल 130 पदों पर नियुक्तियां होंगी. 


NTPC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और आयु सीमा
डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आयु सीमा और जरूरी योग्यता संबंधित डिटेल्स चेक करने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को अच्छी तरह चेक कने की सलाह दी जाती है. 


NTPC Recruitment 2024: आवेदन की आखिरी तारीख
जारी भर्ती विज्ञापनों के अनुसार NTPC लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है और कैंडिडेट्स 8 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. 


NTPC Recruitment 2024: इतनी मिलेगी सैलरी
डिप्टी मैनेजर पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के E4 /IDA पे-स्केल के अनुसार 70,000 से 2,00,000 रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी. इसके अलावा विभिन्न लागू भत्ते एवं लाभ भी दिए जाएंगे. 
वहीं, असिस्टेंट मैनेजर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को E3 /IDA पे-स्केल के अनुसार  सैलरी  के तौर पर हर महीने 60,000 से 1,80,000 रुपये तक दिए जाएंगे.