WB Police Wireless Supervisor Result 2022: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) या पश्चिम बंगाल पुलिस (WBP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वायरलेस सुपरवाइजर (तकनीकी) ग्रेड- II के पद पर भर्ती के लिए आखिरी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ने वायरलेस सुपरवाइजर (तकनीकी) ग्रेड- II पद के लिए उम्मीदवारों के लिए डिटेल्ड इंटरव्यू शेड्यूल भी जारी किया है. उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में वायरलेस पर्यवेक्षक (तकनीकी) ग्रेड- II के पद पर उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट -wbpolice.gov.in से पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WB पुलिस वायरलेस सुपरवाइजर रिजल्ट 2022 को डाउनलोड करने के लिए, आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी. हालांकि, आप नीचे दिए गए लिंक से डब्ल्यूबी पुलिस वायरलेस पर्यवेक्षक रिजल्ट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.


उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि डब्ल्यूबीपीआरबी 27.09.2022 से पर्सनल इंटरव्यू आयोजित करेगा. बोर्ड 20.09.2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर पर्सनल इंटरव्यू ई-कॉल लेटर अपलोड करेगा.


उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि समेत अपने लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए स्टेप का पालन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से डब्ल्यूबी पुलिस वायरलेस पर्यवेक्षक रिजल्ट 2022 की जांच कर सकते हैं.


Steps To Download: WB Police Wireless Supervisor Result 2022


  • कैंडिडेट्स सबसे पहले WBPRB की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको 'Result of Final Competitive Examination for Recruitment to the post of Wireless Supervisor (Technical) Grade-II in West Bengal Police का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां अपनी लॉगिन डिटेल डालकर लॉगिन कर लें. 

  • अब आप WB Police Wireless Supervisor Result 2022 चेक कर पाएंगे. आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर