REET 2024: आपके सपनों को मिलेंगे पंख; स्कूल टीचर की सरकारी नौकरी चाहिए, तो जल्दी कर दें REET के लिए आवेदन
REET 2024: अगर आप राजस्थान में सरकारी स्कूल टीचर बनना चाहते हैं, तो REET के लिए आवेदन कर दें. इस परीक्षा के लिए एजुकेशन बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. यहां जानिए अप्लाई करने की लास्ट डेट, आवेदन प्रक्रिया समेत तमाम जरूरी बातें...
REET 2024 Registration Dates: अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, तो राजस्थान में आपके लिए सुनहरा मौका है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए REET परीक्षा क्वालिफाई करना मेंडेटरी है. आप RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप सीधे reet2024.co.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
जो कैंडिडेट्स इस बार की रीट परीक्षा देना चाहते हैं, उनके पास आवेदन करने के लिए 15 जनवरी 2025 तक का समय है, इसलिए समय रहते फॉर्म भरना न भूलें.
अहम तारीखें
REET 2024 की परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. जबकि, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी.
वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 से उपलब्ध होंगे.
परीक्षा केंद्र पर इन बातों का रखें ध्यान
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना होगा.
परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एंट्री दी जाएगी.
पेपर में दिए गए निर्देशों को पढ़ने के लिए 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा.
मौका न गवाएं
REET 2024 का आवेदन फॉर्म भरकर आप अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार कर सकते हैं. समय पर आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं.
ऑनलाइन अप्लाई करने के आसान स्टेप्स:
REET 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है.
सबसे पहले RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर 'REET 2025' रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और तय शुल्क जमा कर दें.
अब फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
आगे के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआइट निकाल लें.