RPF SI Application Status 2024 : अगर आपने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के आरपीएफ में सब इंस्‍पेक्‍टर पदों के ल‍िए आवेदन क‍िया था, तो उसका स्‍टेटस जारी कर द‍िया गया है. रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स (RPF) में आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार अपना एप्‍लीकेशन स्‍टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RPF SI application status: ऐसे चेक करें 
1. आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं.
2. अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें. 
3. लॉग इन करने के बाद, "आवेदन स्थिति" सेक्‍शन पर जाएं. 
 
इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके स्‍टेटस (RRB RPF SI Application Status) चेक करें


आपका स्‍टेटस कुछ ऐसे द‍िखेगा


प्रोव‍िजनली स्‍वीकार क‍िया गया(Provisionally Accepted): आपके एप्‍लीकेशन ने शुरुआती स्‍क्रीन को पास कर ल‍िया है.
कंड‍िशन के साथ प्रोव‍िजनी स्‍वीकार (Provisionally Accepted with Conditions): आपका आवेदन कुछ शर्तों के साथ स्वीकार कर लिया गया है। आपको उन शर्तों के बारे में सूचित किया जाएगा जिन्हें पूरा करना होगा.
र‍िजेक्‍टेड (Rejected): आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है। अस्वीकृति के कारण बताए जाएंगे. 


इसके अलावा ये जानकारी भी जाएगी  
आवेदन जमा करते समय आपके द्वारा दिए गए पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एसएमएस और ईमेल सूचनाएं भी भेजी जाएंगी.
हालांकि सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, आरआरबी किसी भी त्रुटि को सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
दुर्भाग्य से, आरआरबी अस्वीकृत उम्मीदवारों से संचार प्राप्त करने में सक्षम नहीं होगा. 


महत्‍वपूर्ण जानकारी 
स्वीकृति (प्रोव‍िजनल या सशर्त) अंतिम चयन की गारंटी नहीं देती है. यदि आपके आवेदन में विसंगतियां, कमियां या गलत जानकारी पाई जाती है या कोई कदाचार पाया जाता है, तो आरआरबी भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में आपकी उम्मीदवारी रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.