State Bank of India: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI क्लर्क रिजल्ट की घोषणा की है. उम्मीदवार SBI क्लर्क रिजल्ट 2022 www.sbi.co.in/web/careers पर देख सकते हैं. SBI क्लर्क रिजल्ट 2022 लेटेस्ट अपडेट के बेस पर आज जारी किया गया है और, जो उम्मीदवार 12,19, 20 और 25 नवंबर, 2022 को ऑनलाइन आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ एसबीआई क्लर्क रिजल्ट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 www.sbi.co.in/web/careers पर जारी किया गया है. उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क रिजल्ट के साथ स्कोरकार्ड और कटऑफ स्कोर भी डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई क्लर्क रिजल्ट 2022 के आधार पर, जनवरी में होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए लगभग 55000 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक, एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर, मुख्य परीक्षा के लिए लगभग 10 गुना वैकेंसी (उपलब्धता के अधीन) को कुल नंबरों के अवरोही क्रम में व्यवस्थित सभी उम्मीदवारों की लिस्ट से शॉर्टलिस्ट किया गया है. SBI क्लर्क रिजल्ट 2022 की घोषणा दो फेज में की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के रिजल्ट.


SBI Clerk Prelims Result 2022
SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक www.sbi.co.in पर एक्टिव कर दिया गया है. प्रारंभिक परीक्षा के लिए SBI क्लर्क रिजल्ट 2022 की घोषणा 2 जनवरी, 2023 को की गई थी. रिपोर्टों के मुताबिक, 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए, जो कई दिनों में और कई स्लॉट में आयोजित की गई थी. उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क रिजल्ट तारीख के अपडेट के लिए यहां देखें.


SBI Clerk Result 2022 Important Dates


SBI Clerk Prelims Exam - 12/ 19/ 20/ 25 November and 11 December 2022
SBI Clerk Result for Prelims - January 2, 2023 
SBI Clerk Scorecard & Marks - January 2, 2023 
SBI Clerk Mains Exam - January 2023


How to Check SBI Clerk Result 2022 Online?
एसबीआई क्लर्क रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी (जैसा कि रजिस्ट्रेशन के समय था). एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए स्टेप यहां दिए गए हैं.


  • कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/web/careers पर जाएं.

  • परिणाम पेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और ‘Current Openings’ सर्च करें. 

  • नोटिफिकेशन पेज चेक करें, और SBI जूनियर एसोसिएट भर्ती 2022 सर्च करें और SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने SBI क्लर्क रिजल्ट लॉगिन पेज स्क्रीन पर होगा.

  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और स्क्रीन पर दिखाए अनुसार टेक्स्ट वेरिफिकेशन दर्ज करें.

  • SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 आपके सामने होगा, रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव करें.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं