SGPGIMS Nursing Officer Result 2024 Out: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) ने नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 225 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए योग्य घोषित किया गया है. उम्मीदवार SGPGIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही संस्थान ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से संबंधित कुछ अहम दिशानिर्देश जारी किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब आयोजित हुई थी परीक्षा? 
नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा 16 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी. इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा परिणामों के आधार पर 225 उम्मीदवारों को अगले राउंड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. उम्मीदवार sgpgims.org.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.


कब होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन? 
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 से शुरू होगी. यह प्रक्रिया एसजीपीजीआई परिसर के ई-लर्निंग सेंटर, ग्राउंड फ्लोर (निकट वैक्सीनेशन सेंटर) में आयोजित की जाएगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. उम्मीदवारों को सुनिश्चित करना होगा कि वे निर्धारित दिन पर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों.


जरूरी गाइलाइंस
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाने का मतलब यह नहीं है कि नियुक्ति पक्की है.
इस प्रक्रिया में शामिल होना केवल योग्यता और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए है.
उम्मीदवारों को दिए गए दिन पर ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना चाहिए.
यदि कोई उम्मीदवार तय समय पर उपस्थित नहीं होता है, तो उसका चयन रद्द किया जा सकता है.


जरूरी डॉक्यूमेंट 
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को सभी ओरिजनल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और शपथ पत्र (संस्थान द्वारा दिए गए टेम्पलेट के अनुसार) लेकर आना जरूरी है. डॉक्यूमेंट्स की कॉपियां सेल्फ अटेस्टेड और हस्ताक्षरित होनी चाहिए. वेरिफिकेशन प्रक्रिया में प्रवेश केवल बायोमेट्रिक स्क्रीनिंग के बाद ही दिया जाएगा.


ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड
उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके नर्सिंग अधिकारी नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं:
SGPGIMS की आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाएं.
होमपेज पर 'नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और परिणाम स्क्रीन पर देखें.
भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट लें.


चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता पर जोर
SGPGIMS ने स्पष्ट किया है किडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की संख्या खाली पदों से ज्यादा है. यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है कि फाइनल चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हो. फाइनल अपॉइनमेंट्स निदेशक के अप्रूवल के बाद ही होंगे.