SSC CGL Final Result: एसएससी सीजीएल 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी, इस तारीख को चेक करें अपने नंबर
SSC CGL 2020 Final Result Out: चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के नंबर 18 नवंबर, 2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और 2 दिसंबर, 2022 तक वहीं रहेंगे.
SSC CGL 2020 Final Result Declared: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा - एसएससी सीजीएल 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. टियर III रिजल्ट 7 जुलाई, 2022 को घोषित किया गया था और फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए स्किल बेस्ड टेस्ट आयोजित किया गया था. फाइनल रिजल्ट अब ssc.nic.in पर उपलब्ध है.
SSC CGL 2020 परीक्षा में नोटिफाई अलग अलग पदों के लिए कुल 7108 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया गया है. अलग अलग पदों के लिए कट ऑफ भी जारी कर दी गई है. कंप्यूटर टेस्ट और डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (डीईएसटी) क्वालिफाइंग नेचर के थे और जो उम्मीदवार आवश्यक कट ऑफ हासिल करने में सक्षम नहीं थे, उन्हें फाइनल सेलेक्शन के लिए योग्य नहीं माना गया. नोटिफाई अलग अलग पदों के लिए कट-ऑफ चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां डिटेल परिणाम नोटिस के माध्यम से जा सकते हैं. कुल 53 पदों पर भर्ती की जाएगी.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी भर्ती के संबंध में आयोग या उपयोगकर्ता विभाग से पत्राचार प्राप्त करेंगे. यदि वे रिजल्ट घोषित होने के एक साल की अवधि के भीतर इसे प्राप्त नहीं करते हैं, तो उन्हें इसे आयोग के ध्यान में लाना जरूरी है. साथ ही, चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के नंबर 18 नवंबर, 2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और 2 दिसंबर, 2022 तक वहीं रहेंगे. सभी रजिस्टर उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपने नंबर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
SSC ने SSC CGL 2022 टियर I परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी हैं. परीक्षाएं 1 दिसंबर, 2022 से शुरू होंगी. जिन उम्मीदवारों ने 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड और अन्य निर्देशों के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर नजर बनाए रखें.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर