The Staff Selection Commission: कर्मचारी चयन आयोग ने टियर -1 के लिए एसएससी सीएचएसएल (10 + 2) आसंर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) लेवल की परीक्षा -2022 में उपस्थित हुए थे, वे प्रोविजन आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी चयन आयोग ने पूरे देश में अलग अलग केंद्रों पर 09 मार्च से 21 मार्च, 2023 तक टियर -1 के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) लेवल की परीक्षा - 2022 आयोजित की थी. उम्मीदवार ध्यान दें कि सीएचएसएल आंसर की प्रोविजनल है, फाइनल नहीं. उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर केवल अपनी 'रजिस्टर्ड लॉगिन आईडी' और 'पासवर्ड' में लॉगिन करके आंसर की और रिस्पॉन्स सीट तक पहुंच सकते हैं.


How to check CHSL Tier-I Answer Key 2023?


  • आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको CHSL (10+2) Tier-I Answer Key 2022 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, नीचे स्क्रॉल करें और आंसर की तक पहुंचने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां आपको अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालने होंगे. 

  • अब SSC CHSL Answer Key 2023 आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगी.

  • आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ssc.digialm.com//EForms/configuredHtml/2207/79664/login.html है.


Objection Window
आयोग ने उन कैंडिडेट्स के लिए आपत्ति विंडो भी खोली है जो सीएचएसएल आंसर की 2023 से संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे उम्मीदवार 03 अप्रैल, 2023 (शाम 04.00 बजे) तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये प्रति सवाल के हिसाब से फीस भी देनी होगी. इसका ध्यान रखें कि 03.04.2023 को शाम 4.00 बजे के बाद प्राप्त आपत्तियों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे