Delhi University: डीयू से कैसे मिलेंगी एक साथ दो डिग्री, क्या है दिल्ली यूनिवर्सिटी का डुअल डिग्री प्रोग्राम?
Advertisement
trendingNow12462475

Delhi University: डीयू से कैसे मिलेंगी एक साथ दो डिग्री, क्या है दिल्ली यूनिवर्सिटी का डुअल डिग्री प्रोग्राम?

Delhi University Two Degrees: नोटिस में कैंडिडेट्स को यह भी बताया गया कि दूसरे प्रोग्राम में संबंधित मेंडेटरी कोर्स को उचित ऑप्शन से बदल दिया जाएगा.

Delhi University: डीयू से कैसे मिलेंगी एक साथ दो डिग्री, क्या है दिल्ली यूनिवर्सिटी का डुअल डिग्री प्रोग्राम?

Dual Degree in Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के भीतर एक साथ दो डिग्री करने की इजाजत देगा. पहली डिग्री डीयू के किसी भी कॉलेज या विभाग से रेगुलर मोड में प्राप्त करनी होगी, जबकि दूसरी डिग्री स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड से प्राप्त करनी होगी.

जैसा कि डीयू के आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, डीयू में पहले से एनरोल या डिग्री प्रोग्राम में एनरोलमेंट की प्रक्रिया में शामिल छात्र एक साथ दो डिग्री प्राप्त करने का ऑप्शन चुन सकते हैं, हालांकि, उन्हें एक ही समय में दो समान एकेडमिक प्रोग्राम जैसे बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम (पास) में स्टडी करने की इजाजत नहीं होगी, भले ही उनमें से एक ओडीएल फॉर्मेट में लिया गया हो.

नोटिफिकेशन में कहा गया है, "ये दिशानिर्देश केवल पीएचडी प्रोग्राम के अलावा अन्य एजुकेशन प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंटस पर लागू होंगे."

जो लोग एक साथ दो डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें दोनों प्रोग्राम के लिए सभी एकेडमिक जरूरतों को अलग-अलग पूरा करना होगा, जिसमें क्लास में अटेंडेंस होना, इंटरनेल असेसमेंट पूरा करना, असाइनमेंट जमा करना, प्रेजेंटेशन देना और हर डिग्री के लिए प्रमोशन मानदंडों को पूरा करना शामिल होगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, जरूरी कोर्स को दो बार पढ़ने से बचने के लिए, स्टूडेंट्स को पहले उस प्रोग्राम के मेंडेटरी कोर्स को पूरा करना होगा, जिसमें उन्होंने एडमिशन लिया है - चाहे वह नियमित हो या ओडीएल मोड.

नोटिस में कैंडिडेट्स को यह भी बताया गया कि दूसरे प्रोग्राम में संबंधित मेंडेटरी कोर्स को उचित ऑप्शन से बदल दिया जाएगा. उदाहरण के लिए, यदि कोई छात्र पहले किसी रेगुलर प्रोग्राम में दाखिला लेता है, तो उसे उस प्रोग्राम के लिए मेंडेटरी कोर्स पूरा करना होगा. यदि पहले ODL प्रोग्राम में दाखिला लिया जाता है, तो उस प्रोग्राम के लिए मेंडेटरी कोर्स को प्राथमिकता दी जाएगी.

यूजी प्रोग्राम के लिए, स्टूडेंट्स को पहले जिस प्रोग्राम में दाखिला लेना है, उसके लिए एनवायरमेंटल साइंस (ईवीएस) या एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स (एईसी) जैसे मेंडेटरी कोर्स पूरे करने होंगे. यदि ये कोर्स दूसरे डिग्री प्रोग्राम में भी जरूरी हैं, तो उन्हें उपयुक्त ऑप्शन कोर्स से बदल दिया जाएगा.

उदाहरण के लिए, दो अंडरग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने वाला छात्र अपने रेगुलर प्रोग्राम के पार्ट के रूप में एईसी भाषा और ईवीएस कोर्स की पढ़ाई करेगा, जबकि दूसरी ओडीएल डिग्री के लिए, वे या तो एक अलग एईसी भाषा चुन सकते हैं या स्किल एन्हांसमेंट कोर्स (एसईसी) या वेल्यू एन्हांसमेंट कोर्स (वीएसी) का ऑप्शन चुन सकते हैं.

इसी प्रकार, यदि कोई स्टूडेंट दो बी.ए. प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहा है, तो वह एक जेनेरिक इलेक्टिव (भाषा) कोर्स को दोहराने के बजाय, दोहराव से बचने के लिए ओपन जेनेरिक इलेक्टिव (जी.ई.) पूल से कोर्स का चयन कर सकता है.

Success Story: ठेले पर रोटी बेलते हुए की पढ़ाई और क्रैक कर लिया NEET, बनेंगे अपने गांव के पहले डॉक्टर

यूजी प्रोग्राम के चौथे साल में जरूरी रिसर्च सब्जेक्ट या प्रोजेक्ट वर्क हर डिग्री के लिए अलग-अलग होना चाहिए. इसके अलावा, स्टूडेंट्स को किसी भी सब्जेक्ट में मेजर या माइनर प्राप्त करने के लिए दो अलग-अलग प्रोग्राम से अर्जित क्रेडिट को कंबाइंड करने की इजाजत नहीं होगी.

Success Story: बनना था एयरोस्पेस इंजीनियर पर अब डॉक्टर बनने की राह पर, वेदिका ने खुद बताई पूरी कहानी

Trending news