Happy Teachers Day: स्‍टूडेंट्स को हमेशा ये लगता है क‍ि टीचर बनना क‍ितना आसान है. क्‍लास में आए, पढ़ाये और होमवर्क देकर फ्री हो गए. वहीं श‍िक्षकों को भी लगता है क‍ि छात्रों का काम क‍ितना आसान है, बस पढना ही तो है. तो वास्‍तव में कौन सा काम ज्‍यादा मुश्‍क‍िल है, एक स्‍टूडेंट बने रहना या एक टीचर बनना? यह भी पढें : Happy Teachers day: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जानें 9 जरूरी बातें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


पढ़ाना अपने आप में आसान काम नहीं है. हम एक ही कक्षा में अलग-अलग तरह के बच्चे पाते हैं, जिनकी क्षमताएं अलग-अलग होती हैं. उनमें से कुछ ही प्रतिभाशाली होते हैं और कुछ औसत होते हैं. हालांक‍ि दोनों को डील करना आसान नहीं. क्‍योंक‍ि औसत छात्र को हो सकता है आपकी बात एक बार में न समझ आए और आपको बार-बार एक ही पाठ को कई अलग-अलग तरीकों से समझाना पड़े. वहीं दूसरी ओर जो छात्र प्रत‍िभाशाली होगा, उसकी ज‍िज्ञासा को शांत करना आसान नहीं होता. 


प्रतिभाशाली बच्चे पहले से ही प्रेरित रहते हैं और वर्तमान क्‍लास की तुलना में काफी आगे रहते हैं. इसल‍िए अगर आपके पढाने में अगर नई चीजें या पर्याप्त कंटेंट नहीं है तो आपके ल‍िए पढाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. हो सकता है छात्र बोर होने लगें. इसल‍िए श‍िक्षक को हमेशा ये प्रयास करना पडता है क‍ि छात्र ज‍ितना जानता है, उससे कहीं ज्‍यादा उसे क्‍लास में म‍िले. यह भी पढ़ें : अंग्रेजी सीखने के 9 आसान तरीके, आज से ही शुरू कर दें प्रैक्‍ट‍िस


दूसरी ओर छात्र या विद्यार्थी होना भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इन्‍हें भी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और कठ‍िन परीक्षणों से गुजरना पड़ता है. छात्रों को भारी भरकम वर्कलोड, कोर्स पूरा करने का लोड और परीक्षाओं की तैयारी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. सोशल प्रेशर और पीर प्रेशर के बीच स्‍टूडेंट्स को अपनी एकेडम‍िक रेस्‍पोंसब‍िल‍िटी के साथ पार्ट टाइम जॉब और पर्सनल कम‍िटमेंट जैसे काम भी करने पडते हैं जो ब‍िल्‍कुल आसान नहीं होता. 


हालांक‍ि शिक्षकों का जीवन आसान बनाने की ज‍िम्‍मेदारी छात्रों पर नहीं होती, लेकिन शिक्षकों पर ये जिम्मेदारी होती है कि वे अपने छात्रों का जीवन आसान बनाएं. एक अच्‍छा टीचर हमेशा ज‍िंंदगीभर एक अच्‍छा स्‍टूडेंट बना रहता है. वो हमेशा नई चीजों को सीखता है और अपने छात्रों को भी स‍िखाता है. ज‍िस तरह छात्र एग्‍जाम की तैयारी करते हैं, श‍िक्षक भी करते हैं. छात्रों के हर डाउट को क्‍ल‍ियर करने के ल‍िए वो खुद बहुत मेहनत करते हैं. तभी वो उन्‍हें नई द‍िशा दे पाते हैं. यह भी पढ़ें : ऑफ‍िस में अलग द‍िखते हैं ये 10 खूब‍ियों वाले लोग, म‍िलती है अलग पहचान