इन 10 जॉब्स के लिए जरूरी नहीं कॉलेज डिग्री
Jobs without degree: आपको ये बात संभवत: हैरान कर सकती है कि कॉलेज डिग्री के बिना भी जॉब मिल सकती है और वो भी अच्छी सैलरी के साथ. आइये उन नौकरियों के बारे में जानते हैं, जिसके के लिए कॉलेज डिग्री जरूरी नहीं है.
करियर के ये रास्ते आपको कामयाबी तक पहुंचाने के लिए ट्रेडिशनल कॉलेज डिग्री की मांग नहीं करते. यहां बताया जा रहा हर जॉब ऑफर, यूनिक है और इसके साथ अपनी चुनौतियां भी है. आप अपनी पसंद, स्किल्स और पैशन के अनुसार इनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग
ये फील्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसमें आपको सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करने से लेकर, कंटेंट क्रिएट करने और वेबसाइट को ऑप्टमाइज करने तक का काम मिल सकता है. डिजिटल मार्केटिंग करने वाले कई लोग तो खुद ही सीखकर इस काम को शुरू कर दिया है. हालांकि कुछ लोग इसके लिए शॉर्ट टर्म कोर्स भी करते हैं. कंपनियों और एजेंसियों में अच्छी सैलरी पर ऐसे लोग रखे जाते हैं. आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड बढ़ रही है और ये अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है. यह भी पढ़ें : पढ़ते-पढ़ते नींद आने लगे तो क्या करें? ये धांसू टिप्स काम आएंगे
सेल्स रिप्रजेंटेटिव
सेल्स रिप्रजेंटेटिव वो होता है जो कंपनियों के प्रोडक्ट और सर्विस बेचते हैं. हालांकि किसी भी इंडसट्री का प्रोडक्ट या सर्विस बेचने के लिए, उसकी जानकारी होनी जरूरी है. इसमें फॉर्मल एजुकेशन की बजाय आपके कम्युनिकेशन स्किल को देखा जाता है. सेल्स रिप्रजेंटेटिव के लिए सभी सेक्टर में मौके हैं. टेक्नोलॉजी कंपनियों से लेकर फार्मा तक हर सेक्टर में इनकी जरूरत होती है.
ग्राफिक डिजाइनर
प्रिंट और डिजिटल मीडिया के लिए ग्राफिक डिजाइन वीजुअल कंटेंट तैयार करते हैं. इसमें लोगो डिजाइन, विज्ञापन और वेबसाइट डिजाइन भी शामिल हो सकता है. कई ग्राफिक डिजाइनर तो सेल्फ स्टडी करके या वोकेशनल कोर्स करके अपना पोर्टफोलियो तैयार कर लेते हैं. इस फील्ड के लिए भी ट्रेडिशनल डिग्री की जरूरत नहीं है. जैसे-जैसे डिजिटल मीडिया बढ़ रहा है, स्किल्ड डिजाइनर्स की डिमांड भी बढ़ रही है. आप इसमें फ्रीलांस या अपना बिजनेस भी कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं? तो इस रणनीति के साथ 12वीं से शुरू कर दें UPSC exam की तैयारी
मेडिकल असिस्टेंट
इस जॉब के लिए भी ट्रेडिशनल कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है. इससे जुड़ा शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं. हॉस्पिटल, क्लिनिक और डॉक्टर्स के ऑफिस में इनकी बहुत डिमांड हती है.
फ्रीलांस राइटर
ब्लॉग्स, वेबसाइट्स, मैगजीन और मार्केटिंग कंटेंट लिखकर भी आप कमाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं है. हालांकि अगर आप पत्रकारिता कर सकते हैं. इससे कुछ मदद मिल सकती है. लेकिन ये जरूरी नहीं है. अगर आपकी राइटिंग स्किल अच्छी है और क्रिएटिव लिख सकते हैं तो आप इस फील्ड के लिए ही बने हैं.
फोटोग्राफर
ये प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों हो सकते हैं. कई मौकों पर जैसे कि कई इवेंट्स, विज्ञापन, पत्रकारिता और बिजनेस पोर्टफोलियो के लिए लोग फोटोग्राफ रखते हैं. आप फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं या अगर खुद से सीखा है तो भी ठीक है. इसमें खूब कमाई है. आप किसी कंपनी के साथ काम करते हुए फ्रीलांसिंग का काम भी कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : मिलिए टीना डाबी और उनकी IAS बहन रिया डाबी से, जानिये कितनी है दोनों की सैलरी
शेफ
रेस्टोरेंट, होटल और फूड सर्विस देने वाली कई बड़ी कंपनियों को शेफ की जरूरत होती है. आप इससे जुड़ा कोर्स कर सकते हैं, लेकिन आपका स्किल सबसे ज्यादा जरूरी है. खाना बनाने का पैशन और उसे पेश करने का तरीका आपको अच्छी और हाई सैलरी वाली जॉब दिला सकता है.
पर्सनल ट्रेनर
पर्सनल ट्रेनर, फिटनेस और एक्सरसाइज के लिए जाने जाते हैं. ये आपको फिट रहने के लिए सही एक्सरसाइज से लेकर न्यूट्रिशन तक का सुझाव देते हैं. इसके लिए आपको सर्टिफिकेशन की जरूरत होती है, लेकिन कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती. पर्सनल ट्रेनर जिम , फिटनेस सेंटर या इंडिपेंडेंट कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर भी काम कर सकते हैं.
IT सपोर्ट स्पेशलिस्ट
IT सपोर्ट स्पेशलिस्ट आपकी टेक्नीकल परेशानियों को दूर करता है, जो कंप्यूटर, नेटवर्क और सॉफ्टवेयर से जुड़ा हो सकता है. आजकल सभी दफ्तरों में इनकी डिमांड रहती है. इसके लिए आपको कोर्स करना होगा, लेकिन कॉलेज डिग्री नहीं. यह भी पढ़ें: UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए Best एंड्रॉइड ऐप कौन से हैं?
एंटरप्रन्योर
आखिर में लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप छोटे स्तर से शुरू करके, बड़ा करोबार बना सकते हैं. इसके लिए आपके पास आइडिया होना चाहिए न कि कॉलेज डिग्री.
इसके अलावा मेकअप आर्टिस्ट या ब्यूटीशियन भी बन सकते हैं. इसके लिए भी कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं होती. सीखने के लिए आपको कोई कोर्स कर सकते हैं.