UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए Best एंड्रॉइड ऐप कौन से हैं?
Advertisement
trendingNow12400203

UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए Best एंड्रॉइड ऐप कौन से हैं?

Apps for UPSC civil services exam preparation: अगर आप यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा परीक्षा या IAS एग्‍जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके मोबाइल में ये ऐप्‍स जरूर होने चाह‍िए. इससे आपकी तैयारी में बहुत मदद म‍िलेगी.

UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए Best एंड्रॉइड ऐप कौन से हैं?

UPSC Exam: पिछले एक दशक में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में काफी बदलाव आया है. परीक्षा पैटर्न में बदलाव और उम्मीदवारों की तैयारी के तरीकों में बदलाव के साथ, यूपीएससी की तैयारी का परिदृश्य बदल गया है. अब IAS बनने की तैयारी क‍िताबों तक ही सीम‍ित नहीं है. अब ऑनलाइन मौजूद मटीर‍ियल काफी मदद कर रहे हैं. आइये जानते हैं क‍ि आज इंटरनेट-प्रेमी पीढ़ी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे कर रही है और उनकी सहायता के लिए डिजाइन किए गए बेस्‍ट एप्लिकेशन कौन से हैं, ज‍िन्‍हें आपको अपने मोबाइल में जरूर रखना चाह‍िए: यह भी पढ़ें : म‍िल‍िए प्रियंका गोयल से, 5 बार UPSC एग्‍जाम में हुई फेल, फ‍िर इस रैंक से बनीं IAS अध‍िकारी

NCERT books
इस ऐप पर आपको NCERT की सारी क‍िताबें म‍िल जाएंगी, जो UPSC की तैयारी मे काम आती हैं. इस ऐप पर आप फ्री में सारी NCERT क‍िताबें पढ़ सकते हैं. यहां तक क‍ि आप इन्‍हें ऑफलाइन मोड में भी पढ़ सकते हैं.  

Vision IAS
इस ऐप पर उम्‍मीदवारों को टेस्‍ट सीरीज, स्‍टडी मटीर‍ियल और करेंट अफेयर का फायदा हो सकता है. यहां एस्‍पीरेंट्स को टेस्‍ट सीरीज के अलावा, मेन्‍स आंसर राइट‍िंग और इंटरव्‍यू की तैयारी भी कराई जाती है. यह भी पढ़ें : UPSC टॉपर टीना डाबी के बाद अब IAS रेणु राज की मार्कशीट हुई वायरल, देखें यूपीएससी में क‍ितने नंबर से पास हुईं

 

ClearIAS
इस ऐप को यूपीएससी एस्‍पीरेंट्स के ह‍िसाब से तैयार क‍िया गया है. प्‍लैटफॉर्म पर स्‍टडी मटीर‍ियर, मॉक टेस्‍ट, प‍िछले कुछ साल के क्‍वेश्‍चन पेपर म‍िल जाएंगे. यहां डेली करेंट अफेयर अपडेट, स्‍टडी ट‍िप्‍स और फ्री ऑनलाइन स्‍टडी प्‍लान भी म‍िल जाएगा. 

Unacademy
ये ऐप काफी मशहूर है. यहां यूपीएससी की लाइव क्‍लास और कोर्स मिल जाएगा. Unacademy पर लाइव क्‍लास के साथ डाउट क्‍ल‍ियर‍िंग सेशन भी चलता है और पर्सनलाइज्‍ड मेंटरश‍िप भी म‍िलती है. 

Civilsdaily
इस ऐप पर आपको संक्ष‍ित, लेक‍िन बहुत ही ऑर्गेनाइज्‍ड कंटेंट मिलेगा. करेंट अफेयर, एड‍िटोर‍ियल और UPSC के ल‍िए स्‍टडी नोट्स म‍िल जाएंगे. इस ऐप पर न्‍यूज अपडेट, महत्‍वपूर्ण व‍िषयों पर समरी और तैयारी के ल‍िए रणनीत‍ि कैसे तैयार करें, ये भी म‍िल जाएगा. यह भी पढ़ें : UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के साथ कौन सी दूसरी परीक्षाएं दे सकते हैं?

Khan Academy
हालांक‍ि खान सर एक्‍सक्‍लूस‍िव तौर पर UPSC की तैयारी नहीं कराते. लेक‍िन Khan Academy से आपको अलग-अलग व‍िषयों के फ्री र‍िसोर्स म‍िल सकते है, जो UPSC स‍िलेबस का ह‍िस्‍सा हैं, जैसे क‍ि इतिहास, इकोनॉम‍िक्‍स और साइंस. इस ऐप पर आपको वीड‍ियो लेसन म‍िल जाएगा. साथ ही प्रैक्‍ट‍िस एक्‍सरसाइज और जरूरी टॉप‍िक्‍स का कवरेज भी म‍िलेगा.  

BYJU'S – The Learning App
यहां आपको इंटरैक्‍ट‍िव वीड‍ियो लेसन म‍िल जाएगा. साथ ही स्‍टडी मटीर‍ियल और प्रैक्‍टिस पेपर भी म‍िलेगा. आप यहां डेली वीड‍ियो लेक्‍चर देख सकते हैं.  यह भी पढ़ें: स्कूल परीक्षा में फेल हुई, लेकिन 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में क्रैक क‍िया UPSC एग्‍जाम

IASbaba
इस ऐप पर करेंट अफेयर अपडेट, क्‍व‍िज और प्रीपरेशन स्‍ट्रैटजी म‍िल जाएगी. डेली MCQs और स्‍टडी मटीर‍ियर से आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

InsightsIAS
यूपीएससी एग्‍जाम की तैयारी के ल‍िए InsightsIAS ऐप भी अच्‍छा ऑप्‍शन है. यहां ड‍िटेल में करेंट अफेयर अनाल‍िस‍िस, क्‍व‍िज और स्‍टडी मटीर‍ियल म‍िल जाएगा. यह भी पढ़ें: टीना डाबी से लेकर शुभम गुप्ता तक, म‍िल‍िए प‍िछले 10 साल के UPSC टॉपर्स से, जान‍िये कहां है इनकी तैनाती

Drishti IAS
विकास द‍िव्‍यकीर्त‍ि का Drishti IAS इन द‍िनों काफी चर्चा में रहा है. इस ऐप पर आपको वीड‍ियो लेक्‍चर, स्‍टडी मटीर‍ियल और अपडेटेड करेंट अफेयर म‍िल जाएगा. यहां डेली न्‍यूज अनाल‍िस‍िस भी म‍िल जाएगा.  

Trending news