Top 10: प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां से पढ़ाई पूरी करते ही मिलती है नौकरी, IIRF रैंकिंग में भी इनका नाम
Top 10 Private engineering colleges : भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने हाल ही में भारत के शीर्ष निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए अपनी रैंकिंग जारी की है, जिसमें रोजगारपरकता या एम्प्लॉयबिलिटी पर खास जोर दिया गया है. इन संस्थानों ने लगातार इंडस्ट्री के लिए ऐसे ग्रेजुएट्स तैयार किए हैं, जिनकी रिक्रूटर्स तलाश करते हैं.
IIRF 2024 ranking: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले ज्यादातर छात्र, सरकारी कॉलेजों को चुनते हैं. आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थान सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. इसकी पीछे की वजह है नौकरी. दरअसल, आईआईटी और एनआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके निकलने वाले छात्रों को जॉब मिलने की संभावना ज्यादा होती है. हालांकि भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने वाले सरकारी कॉलेजों के साथ कुछ प्राइवेट कॉलेज भी ऐसे हैं, जहां इंजीनियरिंग में जॉब रेट अच्छी है. यह भी पढ़ें : Top 10 richest women in the world : मिलिए दुनिया की 10 सबसे अमीर औरतों से
भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने हाल ही में भारत के शीर्ष निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए अपनी रैंकिंग जारी की है, जिसमें रोजगारपरकता पर ही जोर दिया गया है. आईआईआरएफ की लिस्ट में शामिल इन कॉलेजों का एम्प्लॉयबिलिटी रेट इसलिए बेहतर है, क्योंकि यहां मजबूत करियर सर्विसेज और प्लेसमेंट की व्यवस्था है. यह भी पढ़ें : इन 10 डिग्री वालों को मिलती है सबसे ज्यादा Salary, आप भी ले लें एडमिशन
टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज : Top 10 private engineering colleges
1 बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स पिलानी) पिलानी राजस्थान
2 धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी गांधीनगर गुजरात
3 वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वेल्लोर तमिलनाडु
4 बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा झारखंड
5 थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पटियाला पंजाब
6 आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बैंगलोर कर्नाटक
7 एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई तमिलनाडु
8 बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बैंगलोर कर्नाटक
9 मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन मणिपाल कर्नाटक
10 अमृता विश्व विद्यापीठम यूनिवर्सिटी कोयंबटूर
इन संस्थानों ने छात्रों को उनके चुने हुए इंजीनियरिंग सेक्टर में ऐसे तैयार किया है कि जॉब के लिए उनके पास सभी जरूरी कौशल और जानकारी हो और वो वास्तविक दुनिया में अपनी क्षमता साबित कर सकें. इन कॉलेजों की खास बात ये है कि यहां छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज भी देते हैं. इन कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल होने की वजह से इनके ग्रेजुएट्स को जॉब के भटकना नहीं पड़ता और उन्हें आकर्षक वेतन पैकेज मिलते हैं.