Trending Quiz: सरकारी और प्राइवेट नौकरी या फिर अच्छे कॉलेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन की बात आती है तो वहां आपके जो सबसे ज्यादा काम आने वाली चीज है वो जनरल नॉलेज हो सकती है. क्योंकि ऐसे में आपको जनरल नॉलेज पर अच्छी पकड़ होगी तो आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे. जिससे कि आपका इंप्रेशन अच्छा रहेगा और साथ ही आपके नंबर भी अच्छे आएंगे. इससे आपका काम बनने की उम्मीद ज्यादा बढ़ सकती है. तो आज हम आपको जनरल नॉलेज के ही कुछ अच्छे सवालों के जवाब देने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: भारत आने वाला पहला यूरोपियन कौन था?
जवाब: वास्को द गामा, उसकी मदद गुजराती व्यापारी अब्दुल मजीद ने की थी.


सवाल: मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
जवाब: विनोबा भावे


सवाल: विश्व में सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश कौन सा है ? 
जवाब: चीन


सवाल:  1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
जवाब: लॉर्ड कैनिंग


सवाल: भारतीय संविधान का संरक्षक किसे कहा जाता है ?
जवाब: सुप्रीम कोर्ट


सवाल: गुब्बारों में भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
जवाब: हाइड्रोजन


सवाल: राष्ट्रगान के पूरा होने में अधिकतम कितना समय लगता है ?
जवाब: 52 सेकेंड


सवाल: जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?
जवाब: 13 अप्रैल 1919


सवाल: दिल्ली चलो” का नारा किस स्वतंत्रता सेनानी ने दिया था ?
जवाब: सुभाष चंद्र बोस


सवाल: कौन सा जानवर लोहे की कील को भी हजम कर सकता है?
जवाब: वो जानवर और कोई नहीं, बल्कि मगरमच्छ है, जो लोहे की कील को भी आसानी से हजम कर सकता है.


सवाल: बिहू किस राज्य में प्रसिद्द है ?
जवाब: आसाम


सवाल: कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
जवाब: विटामिन C 


सवाल: भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
जवाब: विलियम बैंटिक


Quiz: किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?


किस जीव की जीभ पर भी दांत होते हैं?