Trending Quiz GK: इंटरव्यू और लिखित परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाते हैं. आज हम जीके के कुछ ऐसे ही आसान लेकिन जरूरी सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
GK Trending quiz: जब बात किसी अच्छे कॉलेज-यूनिवर्सिटी में एडमिशन या फिर किसी भी तरह की नौकरी की आती है तो जहां इंटरव्यू होने होता है या लिखित एग्जाम देना होता है तो वहां काम आती है जनरल नॉलेज. इंटरव्यू और लिखित परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाते हैं. आज हम जीके के कुछ ऐसे ही आसान लेकिन जरूरी सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल: वो कौन सी चीज है, जो जितनी ज्यादा बढ़ती है, वो उतनी ही कम होती जाती है?
जवाब: वो हमारी उम्र है, जो जितनी ज्यादा बढ़ती है, वो उतनी ही समय के साथ कम होती जाती है.
सवाल: एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा बार क्यो सुनता है?
जवाब: एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा बार अपने नाम को सुनता है.
सवाल: ऐसा कौन सा ड्राइवर है, जिसे लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती?
जवाब: दरअसल, स्क्रूड्राइवर को किसी भी लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती है.
सवाल: वो ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों ही आते हैं?
जवाब: दरअसल, लॉकी (लॉक + की) में ताला और चाबी दोनों ही आते हैं.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसके पास पंख नहीं है, लेकिन फिर भी वह उड़ती है?
जवाब: वो एकमात्र चीज पतंग है, जिसके पास पंख नहीं है, लेकिन फिर भी वह उड़ती है.
सवाल: किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
जवाब: नॉर्थ कोरिया
सवाल: भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
जवाब: बोधगया
सवाल: आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
जवाब: स्वामी दयानंद ने
सवाल: पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
जवाब: गुरुमुखी
सवाल: भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?
जवाब: कन्याकुमारी
सवाल: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश
सवाल: इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
जवाब: मधुमेह
सवाल: बिहू किस राज्य में प्रसिद्द है ?
जवाब: आसाम
सवाल: कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
जवाब: विटामिन C
सवाल: भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
जवाब: विलियम बैंटिक
मिलिए भारत के पहले IAS ऑफिसर से, ऐसे तोड़ा था अंग्रेजों का गुरूर