National Testing Agency: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने चरण 4 परीक्षा के लिए UGC NET 2022 आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो यूजीसी नेट फेज 4 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in से अपनी आंसर की, उत्तर पुस्तिकाएं और पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 24 अक्टूबर, 2022 तक यूजीसी नेट आंसर की पर अपनी आपत्तियां उठा सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा के लिए फेज 4 की आंसर की डाउनलोड करने का तरीका जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का उल्लेख कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

How to download UGC NET 2022 Answer Key



NTA ने 8 अक्टूबर, 10, 11, 12, 13 और 14, 2022 को UGC NET 2022 परीक्षा के फेज 4 का आयोजन किया था. इसके लिए प्रोविजनल आंसर की उम्मीदवारों को डाउनलोड करने के लिए एजेंसी द्वारा जारी की गई है. उम्मीदवारों को हर आपत्ति के लिए 200 रुपये की नॉन रिफंडेबर फीस जमा करके आंसर की पर अपनी आपत्तियां उठाने की अनुमति दी जाएगी. उठाई गई आपत्तियों के आधार पर, एक एक्सपर्ट पैनल आंसर की का रिव्यू करेगा और फिर रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की जारी करने के लिए आगे बढ़ेगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर