UGC NET June 2024 Retest: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (NET) 2024 का दोबारा आयोजन 21 अगस्त को किया जाएगा. परीक्षा 4 सितंबर तक कई केंद्रों पर कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में परीक्षा आयोजित करेगी. आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि परीक्षा दो सेशन में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.


क्वेश्चेन पेपर का मोड


उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय उनके द्वारा चुनी गई भाषा में प्रश्न पत्र प्राप्त होगा. लैंग्वेज स्पेसिफिक पेपर को छोड़कर, उपलब्ध भाषाएं इंग्लिशऔर हिंदी हैं. आवेदन प्रक्रिया के दौरान चुने गए मीडियम में ही प्रश्नों के उत्तर देना आवश्यक है. ऐसे मामलों में जहां प्रश्नों के ट्रांस्लेशन में कोई अस्पष्टता होगी, वहां इंग्लिश मीडियन को फाइनल माना जाएगा.


मार्किंग स्कीम


- प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक हैं.
- गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
- अनुत्तरित प्रश्न या रिव्यू के लिए मार्क किए गए प्रश्नों पर कोई अंक नहीं मिलेगा.
- अगर कोई प्रश्न गलत या अस्पष्ट माना जाता है, तो उस प्रश्न का उत्तर देने वाले सभी उम्मीदवारों को उस प्रश्न के लिए पूरे अंक मिलेंगे.


परीक्षा केंद्र पर लाने के लिए सामान


उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित सामान लाने होंगे:


1. एडमिट कार्ड
2. पैन कार्ड
3. पासपोर्ट साइज की फोटे (आवेदन पत्र में अपलोड की गई फोटे के समान)
4. एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी