UP Board 10th 12th का रिजल्ट कैसे और कहां कर पाएंगे चेक, ये रही पूरी डिटेल
UP Board 10th, 12th Results 2022 Websites: इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 51 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था.
UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारियां कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर सकता है. यूपी बोर्ड के रिजल्ट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे.
करीब 51 लाख ने कराया था रजिस्ट्रेशन
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 51 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से केवल 47,75,749 स्टूडेंट्स ही मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे. लगभग 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाएं छोड़ दी थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट इसी महीने जारी किया जाना है. हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक इसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
UPTET Notification: कैसे और कहां चेक कर पाएंगे यूपीटीईटी नोटिफिकेशन, ये रहा डायरेक्ट लिंक
ये हैं यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- upmspresults.up.nic.in
SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं और UP10 टाइप करें फिर अपना रोल नंबर टाइप करे और उसे 56263 पर भेज दें.
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं और UP12 टाइप करें फिर अपना रोल नंबर टाइप करे और उसे 56263 पर भेज दें.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड दसवीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी. इस साल यूपीएमएसपी 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 51,92,68 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
रिजल्ट से पहले, बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पैरंट्स को फर्जी कॉलों के शिकार होने के प्रति आगाह किया है, जो यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के स्टूडेंट्स के नंबर बढ़ाने या पासिंग मार्क्स देने की पेशकश कर सकते हैं. बोर्ड ने स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स को सलाह दी है कि वे इन फोन कॉल्स के झांसे में न आएं और इस तरह की कॉल की जानकारी तुरंत यूपीएमएसपी अधिकारियों को दें.
लाइव टीवी