UP NEET UG Counselling 2024: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी), उत्तर प्रदेश आज 24 अगस्त को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (UP NEET) 2024 काउंसलिंग के लिए रज‍िर्स्‍टेशन प्रोसेस बंद करेगा. योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024(UP NEET UG Counselling 2024) के लिए रज‍िर्स्‍टेशन कर सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संस्थान आज 24 अगस्त को यूपी-नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की मेरिट लिस्‍ट भी जारी करेगा. यूपी नीट-यूजी काउंसलिंग के लिए रज‍िस्‍टर्ड उम्मीदवार आज से 29 अगस्त तक च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं. 


आधिकारिक नोटिस में कहा गया है क‍ि केवल वे उम्मीदवार ही च्वाइस फिलिंग के लिए योग्‍य होंगे, जिनके मूल दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका है और उन्होंने सेक्‍योर‍िटी फीस जमा कर दी है. 


यूपी नीट काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिये 2,000 रुपये रज‍िस्‍ट्रेशन फीस जमा करके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख आज यानी 24 अगस्त है. 


शेड्यूल के अनुसार, यूपी नीट यूजी 2024 सीट आवंटन परिणाम 30 अगस्त को घोषित किए जाएंगे. अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड किए जा सकते हैं और एडम‍िशन 31 अगस्त से 5 सितंबर, 2024 तक होंगे. 


UP NEET UG Counselling 2024: कहां हैं क‍ितनी सीटें 
यूपी के सरकारी मेड‍िकल कॉलेजों में क‍ितनी सीटें हैं, देख‍िए  


 


किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ : 210


जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर: 159


एमएलएन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज : 124


एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा : 124


एम.एल.बी. मेडिकल कॉलेज, झांसी: 82


एल.एल.आर.एम. मेडिकल कॉलेज, मेरठ: 124


बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर : 82


उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, इटावा : 128


राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर: 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन : 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज: 85


राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) ग्रेटर नोएडा (नया): 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, अयोध्या (नया): 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, बस्ती (नया): 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, बहराइच (नया): 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर (नया): 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद (नया): 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं (नया) : 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ : 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर : 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, बांदा : 85


डॉ, आरएमएल मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट, लखनऊ : 127


कुल सीटें : 2,265