UPSC CAPF AC Admit Cards : संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) सहायक कमांडेंट (एसी) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.  यूपीएससी सीएपीएफ एसी हॉल टिकट (UPSC CAPF AC hall tickets)को डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी रजिस्‍ट्रेशन आईडी या रोल नंबर जैसे ड‍िटेल की जरूरत पडेगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC CAPF AC परीक्षा 2024 4 अगस्त को दो पेपर - पेपर I और पेपर II के लिए आयोजित की जाएगी. पेपर I में सामान्य योग्यता और बुद्धिमत्ता शामिल है, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर II, जो सामान्य अध्ययन, निबंध और समझ से संबंधित है. ये दूसरे भाग में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. पेपर I में 250 अंक होंगे, जबकि पेपर II 200 अंकों का होगा. 


SSC Stenographer 2024 : 12वीं पास के ल‍िए बंपर वैकेंसी, स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के 2006 र‍िक्‍त‍ियों के ल‍िए आवेदन शुरू


आयोग ने कहा था कि पेपर I का मूल्यांकन पहले किया जाएगा और पेपर II का मूल्यांकन केवल उन उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा जो पेपर I में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करते हैं. यान‍ि क‍ि ज‍िन उम्‍मीदवारों को पेपर I में नंबर कम म‍िलेंगे, उनका पेपर II का मूल्‍यांकन होगा.  


यूपीएससी ने परीक्षा के ल‍िए 24 अप्रैल से प्रक्र‍िया शुरू की और 14 मई तक आवेदन फॉर्म जमा करने के ल‍िए व‍िंडो खुली रही. 


 ITBP में SI, ASI और अन्य पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की कल लास्‍ट डेट; फौरन करें आवेदन


UPSC CAPF AC 2024: कैसे डाउनलोड करें हॉल ट‍िकट 
UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 
होमपेज पर एडम‍िट कार्ड सेक्‍शन में जाएं.  
नई विंडो खुलने पर, 'यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-एडमिट कार्ड' वाले लिंक पर क्लिक करें.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसीएस) परीक्षा, 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. 
यहां जा निर्देश द‍िये गए हैं, उन्‍हें ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें.
रजिस्‍ट्रेशन आईडी या रोल नंबर जैसे ड‍िटेल दर्ज करें. 
यूपीएससी सीएपीएफ एसी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर होगा. 
एडमिट कार्ड की चेक करें और इसे डाउनलोड करें. 
आगे की जरूरत के लिए इसकी एक प्रिंटेड कॉपी अपने पास रख लें. 


डायरेक्‍ट ल‍िंक 


इस परीक्षा के जर‍िये यूपीएससी 506 सहायक कमांडेंट रिक्तियों को भरेगा. इसका ब्रेकअप यहां देखें: 
बीएसएफ: 186
सीआरएफ: 120
सीआईएसएफ: 100
आईटीबीपी: 58
एसएसबी: 42


लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण में आगे बढ़ेंगे, जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), इंटरव्‍यू या व्यक्तित्व परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा शामिल है.