ITBP में SI, ASI और अन्य पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की कल लास्‍ट डेट; फौरन करें आवेदन
Advertisement
trendingNow12355058

ITBP में SI, ASI और अन्य पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की कल लास्‍ट डेट; फौरन करें आवेदन

ITBP registration last date: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर 28 जुलाई 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद एप्‍ल‍िकेशन व‍िंडो बंद हो जाएगी. पूरी ड‍िटेल यहां चेक करें. 

 

ITBP में SI, ASI और अन्य पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की कल लास्‍ट डेट; फौरन करें आवेदन

ITBP SI, ASI Jobs: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल जल्द ही सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) और हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ-केवल महिला) 2024 के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्‍ल‍िकेशन विंडो बंद कर देगा. जो उम्मीदवार पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर 28 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. 

क‍ितने पदों पर है वैकेंसी 
भर्ती अभियान के जर‍िये कुल 29 वैकेंसी को भरा जाएगा. इसमें से 10 वैकेंसी सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) के पद के लिए, 5 सहायक सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) के लिए और 14 हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ-महिला) 2024 के लिए हैं. 
 
योग्‍यता 
सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) : 21 से 30 साल की उम्र वाले इसके ल‍िए आवेदन कर सकते हैं. अभ्‍यर्थी ने क‍िसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास की परीक्षा पास की हो और साथ ही जनरल नर्स‍िंग और मिडवाइफ की परीक्षा पास की हो. इसके अलावा सेंट्रल नर्स‍िंग काउंस‍िल या स्‍टेट नर्स‍िंग काउंस‍िल में रज‍िस्‍टर्ड हो. 

अस‍िस्‍टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) : 20 से 28 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उन्‍होंने फ‍िज‍िक्‍स, केम‍िस्‍ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं पास की हो. इसके अलावा फार्मेसी में ड‍िप्‍लोमा क‍िया हो. 

जान‍िये कैसे चुना जाता है क‍िसी भी राज्‍य का राज्यपाल? क‍ितनी होती है सैलरी और पावर - जान‍िये

हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ-महिला) : 18 से 25 साल की मह‍िला इसके ल‍िए आवेदन कर सकती हैं. उन्‍होंने 10वीं की परीक्षा पास की हो और ऑग्‍जीलरी नर्स‍िंग म‍िडवाइफ कोर्स क‍िया हो. सेंट्रल नर्स‍िंग काउंस‍िल या स्‍टेट नर्स‍िंग काउंस‍िल में रज‍िस्‍टर्ड हो. 

ऐसे करें आवेदन | How to apply for ITBP SI, ASI post : 
आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं
होमपेज पर, रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं
‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ पर जाएं और पोर्टल पर रजिस्टर करें
क्रेडिट का उपयोग करके लॉगिन करें और वांछित पद के लिए आवेदन करें
आवेदन भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें

इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

Trending news