UPSC IFS मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी, ये रहा टाइम टेबल देखने के लिए सीधा लिंक
UPSC IFS Mains 2024: यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया हैजो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.
UPSC IFS Mains 2024 Schedule Released: यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी हो गया है. उम्मीदवार यहां दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से परीक्षा का पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2024 की शुरुआत 24 नवंबर 2024 को होगी और परीक्षा 1 दिसंबर 2024 तक चलेगी.
UPSC IFS Mains 2024 का शेड्यूल
परीक्षा दो शिफ्टों में तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 25 नवंबर, 2024 को कोई परीक्षा नहीं होगी.
यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2024 शेड्यूल की जांच के लिए सीधा लिंक
UPSC IFS प्री परीक्षा 2024
यूपीएससी आईएफएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 फरवरी 2024 को शुरू हुआ और 5 मार्च 2024 को समाप्त हुआ. प्रारंभिक परीक्षा 26 मई 2024 को आयोजित की गई थी.
वहीं, यूपीएससी ने 1 जुलाई को आईएफएस प्रीलिम्स 2024 के रिजल्ट और 19 जुलाई 2024 को नाम के साथ लिखित परिणाम घोषित किया था.
UPSC IFS डिटेल फॉर्म
योग्य उम्मीदवारों को भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 के लिए डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म- I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना था, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर 27 अगस्त से 5 सितंबर 2024 शाम 6 बजे तक उपलब्ध कराया गया था. परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए आगे बढ़ेंगे. इसके बाद कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जाएंगे.
ऐसे चेक करें UPSC IFS मुख्य परीक्षा का शेड्यूल
सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
अब होमपेज पर 'UPSC IFS Mains Exam Schedule 2024' लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद परीक्षा का पूरा शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
इसे डाउनलोड करें और इसे सेव कर लें.