Priyanka Goel Success Stories: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में सफलता पाने की प्रियंका गोयल की जर्नी, दृढ़ संकल्प और अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. नई दिल्ली से आने वाली प्रियंका ने केशव महाविद्यालय से अपनी शिक्षा की शुरुआत की, जहां उन्होंने बी.कॉम. की डिग्री हासिल की. ​​हालांकि, उनकी असली ख्वाहिश एक आईएएस अधिकारी बनने की थी. लेक‍िन इस सपने को पूरा करने की उनकी राह में कई चुनौतियां थीं. यह भी पढें : होश‍ियार छात्र कभी नहीं करते ये 10 गलत‍ियां, इसल‍िए रहते हैं आगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा परीक्षा, इसकी जटिलता और कठोर सेलेक्‍शन प्रक्रिया के लिए जानी जाती है. हर साल लाखों उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शाम‍िल होते हैं और केवल कुछ ही सफल हो पाते हैं. प्रियंका भी उनमें से एक थीं. शुरुआती असफलताओं से विचलित हुए बिना, उन्होंने इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत, दृढ़ता, निरंतरता और दृढ़ संकल्प बनाए रखा. यूपीएससी में उनके शुरुआती प्रयासों ने पाठ्यक्रम की उनकी समझ में कमियों को उजागर किया, जिसके कारण उन्हें असफलता मिलीं. अपने दूसरे प्रयास में, स‍िर्फ 0.7 अंकों से कट-ऑफ से चूक जाना एक दिल तोड़ने वाला झटका था. हालांकि, प्रियंका का संकल्प अडिग रहा. यह भी पढें : अमेरिका से पढ़ाई की चाहत रखने वालों के ल‍िए इंद्रा नूई की 9 सलाहें, पढ़ लें, बहुत काम आएगी


 


प्रियंका की कहानी को सबसे अलग बनाने वाली बात यह है कि उन्होंने हार मानने से इनकार कर दिया. बार-बार असफलताओं का सामना करने के बावजूद, वह अपनी कोशिश में लगी रहीं.  उन्हें छठे प्रयास में सफलता मिली. हर असफलता एक कदम बन गई, जिसने बचपन में तय किए गए लक्ष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया. यह भी पढ़ें : विकास दिव्यकीर्ति की ये 10 बातें स्‍टूडेंट्स का जीवन बदल देंगी


प्रियंका गोयल की कहानी प्रतियोगी परीक्षाओं की चुनौतियों का सामना करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा की किरण है. यूपीएससी सीएसई 2022 में 369 की ऑल इंड‍िया रैंक हासिल करके उन्‍होंने अपना सपना पूरा क‍िया.