UG-PG में लेना है एडमिशन, इन यूनिवर्सिटीज से बचके रहना फर्जी हैं, ये रही UGC की लिस्ट
UGC Fake Universities: इन फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों और शिक्षा विभाग पत्र लिखा गया है.
Fake Universities in India: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की एक लिस्ट जारी की थी. साथ ही यूजीसी ने राज्य सरकार के हायर एजुकेशन विभागों/ प्रमुख सचिवों और राज्यों को फर्जी संस्थानों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए भी लिखा था.
यूजीसी सचिव ने इन संस्थानों के कुलपतियों को भेजे गए एक आधिकारिक लेटर में लिखा है, "मैं आपको सूचित करना चाहूंगा कि आपका संस्थान फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट में आता है, क्योंकि यह संस्थान यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2 (एफ) या धारा 3 के अर्थ में एक "विश्वविद्यालय" नहीं है, बल्कि इसमें संलग्न है. डिग्री प्रदान करने का व्यवसाय या फर्जी डिग्री प्रदान करके निर्दोष छात्रों को धोखा देने और धोखा देने के लिए इसके नाम के साथ "विश्वविद्यालय" शब्द का उपयोग करना. यह चिंता का विषय बन गया है क्योंकि कई छात्र आपके संस्थान के धोखाधड़ी कृत्य का शिकार बन रहे हैं."
आंध्र प्रदेश
क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी
बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया
दिल्ली
अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईपीएचएस) राज्य सरकार विश्वविद्यालय, कार्यालय ख. नंबर 608-609, पहली मंजिल, संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ कार्यालय के पास, अलीपुर, दिल्ली-110036
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
व्यावसायिक विश्वविद्यालय
एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी
भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान
स्व-रोज़गार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय)
कर्नाटक
बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी
केरल
सेंट जॉन विश्वविद्यालय
महाराष्ट्र
राजा अरबी विश्वविद्यालय
पुदुचेरी
श्री बोधि उच्च शिक्षा अकादमी
उत्तर प्रदेश
गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अचल ताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश: 227105
पश्चिम बंगाल
भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान
वैकल्पिक चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान