West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल 10,98,775 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 9,49,927 पास हुए हैं. छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज 88.59 फीसदी रहा है वहीं छात्राओं का पासिंग पर्सेंटेज 85.00 फीसदी रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांकुरा जिले के रामहरीपुर रामकृष्ण मिशन आश्रम के अर्नब घोरई और ईस्ट बर्दवान जिले के बर्दवान सीएमएस स्कूल हाई स्कूल के रौनक मंडल ने संयुक्त रूप से 99 प्रतिशत (700 में से 693) नंबर पाकर टॉप किया है.


Delhi police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में निकली सरकारी नौकरी, जानिए आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं


How to Check WBBSE Madhyamik 10th Result 2022


रिजलट चेक करने के लिए सबसे पहले WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर WBBSE 10th Result 2022 लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और स्कूल कोड डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
अब आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या फिर इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं.


PSEB 8th Result 2022: कक्षा 8वीं के परिणाम जारी, इन स्टेप्स के जरिए करें चेक


स्टूडेंट्स बिना स्मार्टफोन के भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से एक मैसेज करना होगा. अपने मैसेज बॉक्स में जाएं, फिर WB10 टाइप करें और स्पेस दें. इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें और 5676750 पर भेज दें. कुछ देर में आपका रिजल्ट आपके फोन पर मैसेज में आ जाएगा.


लाइव टीवी