SWAYAM Plus Boost Employability: SWAYAM प्लस प्लेटफॉर्म लॉन्च हो गया है. इसे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लॉन्च किया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी)-मद्रास द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य एजुकेशन में फ्लेक्सिबल एंट्री और एग्जिट पॉइंट के लिए एनईपी 2020 के प्रावधानों के मुताबिक ट्रेडिशनल स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स दोनों के लिए एजुकेशनल ऑपर्च्युनिटीज का विस्तार करना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों को ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से काम और पढ़ाई को बैलेंस करने में सक्षम बनाकर, SWAYAM प्लस उन्हें अपने स्किल और कैरियर की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए सशक्त बनाता है, इस तरह भारत की नॉलेज इकोनॉमी में योगदान देता है.


Objectives and features


Enhanced employability: SWAYAM प्लस लोगों को ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से काम और पढ़ाई को बैलेंस करने, स्किल और कैरियर की संभावनाओं को बढ़ाने में सक्षम बनाता है.


Industry partnerships: कोर्स इंडस्ट्री लीडर्स के सहयोग से इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुरूप तैयार किए जाते हैं.


Key features: मल्टीलिंगुअल कंटेंट, एआई-गाइडेंस, क्रेडिट रिकग्निशन और रोजगार के रास्ते इसके फीचर हैं.


Implementation and reach


SWAYAM प्लस का टारगेट क्रेडिट रिकग्निशन के साथ हाई क्वालिटी वाले कोर्स पेश करना है, जो देश भर के स्टूडेंट्स तक पहुंचता है, खासकर टियर 2 और 3 शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से.


Value-added services


मेंटरशिप, स्कॉलरशिप और जॉब प्लेसमेंट जैसी सर्विस भी दी जाएंगी, जिससे सभी एजुकेशन लेवल पर अपस्किलिंग और रीस्किलिंग के लिए एक डिजिटल इकोसिस्टम तैयार किया जाएगा.


2017 में लॉन्च किए गए SWAYAM ने 2023 तक 72 लाख स्टूडेंट्स ने एनरॉल किया था. अब, NEP 2020 के मुताबिक, SWAYAM प्लस इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक कोर्स शामिल करेगा, जो एल एंड टी, माइक्रोसॉफ्ट और सीआईएससीओ जैसे इंडस्ट्री लीडर्स के सहयोग से डेवलेप किए गए हैं.


शिक्षा मंत्री ने लर्नर्स, कोर्स प्रोवाइडर्स, इंडस्ट्री, शिक्षाविदों और स्ट्रेटजिक पार्टनर्स जैसे अलग अलग स्टेक हॉलडर्स को शामिल करते हुए प्रोफेशन और कैरियर डेवलपमेंट के लिए एक इकोसिस्टम बनाने पर फोकस किया.