UPSC स‍िव‍िल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हुए कई बार ऐसा समय आता है, जब उम्‍मीदवार हतोत्‍साह‍ित महसूस करने लगता है. इसके कई वजहें हो सकती हैं, मसलन आसपास का माहौल, उनके साथ तैयारी करने वाले दोस्‍तों का इंटरव्‍यू कॉल हो जाना, घर से प्रेशर आद‍ि. इस बीच उनके द‍िमाग में कई बार ये सवाल आने लगता है क‍ि अगर वो यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाए तो क्‍या होगा? ये मनोदशा, यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले करीब-करीब हर उम्‍मीदवार की है. इसल‍िए हम आपको यहां बता रहे हैं UPSC परीक्षा की तैयारी करने के साथ-साथ आप और कौन सी परीक्षाएं दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: स्कूल परीक्षा में फेल हुई, लेकिन 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में क्रैक क‍िया UPSC एग्‍जाम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन(PSC) परीक्षा : यूपीएससी की तरह ही देश के सभी राज्‍य भी स‍िव‍िल सेवा परीक्षाएं आयोज‍ित करते हैं. इन्‍हें PCS एग्‍जाम कहा जाता है. जैसे क‍ि महाराष्‍ट्र पब्‍ल‍िक पब्‍ल‍िक सर्व‍िस कमीशन (MPSC), उत्‍तर प्रदेश पब्‍ल‍िक सर्व‍िस कम‍ीशन (UPPSC) और भी कई. ये परीक्षाएं UPSC सिव‍िल सर्व‍िस एग्‍जाम पैटर्न पर ही होती हैं और अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो ये एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. यह भी पढ़ें: मिल‍िए इतिहास के 8 सबसे अमीर राजाओं से, एक तो बांटता था सोना


 


बैंक‍िंग एग्‍जाम : आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हुए बैंक‍िंग परीक्षा में भी हाथ आजमा सकते हैं. जैसे क‍ि बैंक PO (प्रोबेशनरी ऑफ‍िसर) और बैंक क्‍लर्क एग्‍जाम आद‍ि‍. SBI, IBPS और RBI बीच-बीच में वैकेंसी न‍िकलते रहते हैं. आप बैंक‍िंग सेक्‍टर की परीक्षाएं दे सकते हैं.


SSC एग्‍जाम : SSC भी कई सरकारी नौकर‍ियों (central government jobs) के ल‍िए परीक्षाएं आयोज‍ित करता है. मसलन SSC CGL, SSC CHSL और SSC MTS. इन्‍हें पास करना थोडा आसान रहेगा आपके ल‍िए. 


इंड‍ियन फॉरेस्‍ट सर्व‍िस (IFS) एग्‍जाम : इस परीक्षा को भी UPSC ही आयोज‍ित करता है और आप इंड‍ियन फॉरेस्‍ट सर्व‍िस में अपना भाग्‍य आजमा सकते हैं.  यह भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी और इंड‍ियन नेवी में क्‍या है अंतर? जान‍िये क‍िसमें म‍िलती है ज्‍यादा सैलरी


 


रेलवे र‍िक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) एग्‍जाम : RRB, रेलवे के ल‍िए परीक्षाएं आयोज‍ित (railway jobs) करता है. आप इसके ल‍िए भी आवेदन कर सकते हैं.  


ड‍िफेंस सर्व‍िस एग्‍जाम : NDA, CDS और AFCAT भी अच्‍छे व‍िकल्‍प हैं. अगर आप आर्म फोर्स में काम करना चाहते हैं तो इन परीक्षाओं में शाम‍िल हो सकते हैं. 


कोच‍िंग सेंटर में कॉपी चेक करें: अगर आपने मेन्‍स एग्‍जाम अटेम्‍प क‍िया है तो आप आईएएस कोच‍िंग सेंटर्स में कॉपी चेक करने का काम कर सकते हैं. इससे दो फायदे होंगे. एक तो आपकी कमाई होगी, ज‍िससे आपको ये महसूस होगा क‍ि आपकी भी कीमत है और दूसरा ये क‍ि दूसरों की कॉपी चेक करते हुए, कई टॉप‍िक्‍स आपके खुद-ब-खुद तैयार हो जाएंगे.   


पढ़ाई पूरी करें : अगर अब तक आपने स‍िर्फ ग्रेजुएशन क‍िया है, तो सबसे आप तैयारी के साथ साथ पोस्‍ट ग्रेजुएशन पूरा कर लें. इसके बाद आप चाहे तो क‍िसी व‍िषय में पीएचडी भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप नीट, एमबीए, क्‍लैट , कैट जैसी परीक्षाएं देकर अपना कर‍ियर आगे बढ़ा सकते हैं. 


हालांक‍ि ये सारी बातें इस पर न‍िर्भर करती हैं क‍ि आपकी द‍िलचस्‍पी क‍िस चीज में है. एक साथ कई परीक्षाओं की तैयारी करना, बहुत ही चैलेंज‍िंग हो सकता है. लेक‍िन इससे आपको सरकारी नौकरी के मौके जरूर म‍िल जाएंगे.