General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज अच्छी होती है तो कंपटीटिव एग्जाम देने में आसानी रहती है. आज हम बात कर रहे हैं जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में जा आपके लिए काम के हो सकते हैं और आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे मार्क्स दिलवाकर आपका काम बनवा सकते हैं. अब चाहे परीक्षा पढ़ाई के लिए किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज के एग्जाम की हो या फिर नौकरी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सवाल - बताएं आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है? 
1. जवाब - बता दें कि बत्तख वो पक्षी है, अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है.


2. सवाल- दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार कौन सा है?
जवाब- दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार परमाणु है?


3. सवाल- भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
3. जवाब- भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल अग्नि-5 है.  


4. सवाल- ऐसी भाषा जिसे सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है?
4. जवाब- मलयालम को सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है


5. सवाल- ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?  
5. जवाब- इंसान जान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता.


6. सवाल- दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा कहां पर है?
6. जवाब- दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा मास्को में लाल चौक है.


7. सवाल- हार्ड करेंसी का क्या मतलब होता है?
7. जवाब- ऐसी मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो.


8. सवाल - किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं?
8. जवाब - शनि के पास सबसे ज्यादा 82 चंद्रमा हैं.


9. सवाल - आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो पानी पीते ही मर जाता है? 
9. जवाब - कंगारू रेट ही वो जाववर है, जो पानी पीते ही मर जाता है.