Zee News AI Exit Poll: सबसे बड़ा सैंपल साइज...सारे नंबर बदलेगा! लोकसभा में सटीक..फिर साबित होगा EXACT? फिर आ रहा है Zee News का विश्वसनीय AI EXIT POLL. एक बार फिर AI EXIT POLL के साथ ZEENIA आ रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान ZEE न्यूज की ZEENIA ने देश के पहले AI एग्जिट पोल को पेश किया था, जो सबसे सटीक रहा था. अब ZEE NEWS ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा के अलावा यूपी उपचुनाव पर भी सबसे बड़ा सर्वे किया है. महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी का AI EXIT POLL आज शाम 5 बजे से लगातार सिर्फ ZEE NEWS पर देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव में दिए थे सबसे सटीक आंकड़े


Zee News ने 2 जून को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल कर देश का पहला AI एग्जिट पोल जारी किया था. इसका सैंपल साइज 10 करोड़ था. इस एग्जिट पोल को ZEE News की AI एंकर Zeenia ने पेश किया था और आंकड़े सबसे सटीक थे. AI EXIT POLL में ZEENIA ने 2 जून को 543 में 305 सीटें एनडीए गठबंधन, 180 सीटें इंडिया गठबंधन और 58 सीटें अन्य के खाते में जाने की भविष्यवाणी की थी. जब 4 जून को नतीजे घोषित हुए तब, एनडीए गठबंधन ने 293, इंडिया गठबंधन ने 234 और अन्य ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी.



महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर लड़ाई


महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सात बजे से वोटिंग चल रही है और इन चुनावों में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच है. बता दें कि महायुति में भारतीय जनता पार्टी (BJP), एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) शामिल हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस (Congress), एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) शामिल हैं.


महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी शोर में किस पार्टी का जोर चलेगा, ये तो राज्य के वोटर तय करेंगे. लेकिन, महाराष्ट्र विधानसभा 2024 का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये पहला विधानसभा चुनाव है, जब शिवसेना दो धड़ों में बंटकर चुनाव लड़ रही है. एक तरफ शिंदे गुट की शिवसेना है तो दूसरी तरफ उद्धव गुट की शिवसेना है. दोनों पार्टियों के लिए महाराष्ट्र की अस्मिता की लड़ाई जरूर है, लेकिन सबसे बड़ी लड़ाई असली और नकली शिवसेना की है. तो दूसरी तरफ एनसीपी की लड़ाई का भी वही स्टेज है, जो शिवसेना का है. यहां भी चाचा शरद पवार और भतीजे अजीत पवार की लड़ाई है. लोकसभा चुनाव के जनादेश ने यहां भी असली और नकली का फर्क समझा दिया था. अब सवाल ये है कि 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में चुनावी जंग के नतीजे क्या होंगे.


झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग जारी


झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सभी सीटों पर सुबह सात बजे में वोटिंग शुरू हो गई है और इसमें 1.23 करोड़ वोटर्स शामिल होंगे. सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं. कई  दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए (NDA) के बीच है. इससे पहले 13 नवंबर को पहले फेज में 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. झारखंड चुनाव के वोटों की गिनती भी 23 नवंबर को होगी.


यूपी की 9 समेत 4 राज्यों की 15 सीटों पर वोटिंग


इसके साथ ही चार राज्यों की 15 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यूपी की  9 सीटें पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. उपचुनाव में CM योगी और अखिलेश की साख दांव पर लगी हुई है. यूपी की 9 सीटों के उपचुनाव को साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले 10 राज्यों की 32 सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले गए थे. उपचुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.