Haryana Election News: जींद जिले के उचाना विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनके साथ मौजूद उत्तर प्रदेश से सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर अज्ञात युवकों ने कथित रूप से पथराव किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में उचाना थाना पुलिस ने उचाना नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन इंद्र सिंह और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार शाम गांव उचाना कलां की है, जहां चौटाला और चंद्रशेखर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार, जिस वक्त घटना हुई तब इन नेताओं का काफिला रुका हुआ था और वाहन में कोई नहीं था. 


उचाना विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला प्रत्याशी हैं और चंद्रशेखर उनके समर्थन में रोड शो करने आए थे. उचाना के थाना प्रभारी (एसएचओ) पवन कुमार ने बताया कि वाहन पर खरोंच के निशान थे और पथराव में चंद्रशेखर की गाड़ी के पिछले हिस्से का शीशा टूट गया था. पुलिस के अनुसार, सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान 74 वर्षीय उचाना निवासी एक व्यक्ति और दुष्यंत के बीच उस समय बहस हो गई थी. 


पुलिस ने गांव चिड़ी निवासी सतीश की शिकायत के हवाले से बताया कि जब चौटाला और चंद्रशेखर का काफिला रविदास चौपाल के निकट पहुंचा, तो कुछ लोगों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया और कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज तथा हाथापाई की. पुलिस ने बताया कि इस दौरान आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी के शीशे को नुकसान पहुंचाया और पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए. 


शिकायत के आधार पर पुलिस ने उचाना नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन इंद्र सिंह तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. काफिले पर पथराव की घटना की निंदा करते हुए हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राजनीति से प्रेरित कुछ लोग उचाना के चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने के साथ जजपा- आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन को दबाना चाहते हैं और आजाद के वाहन पर हुआ हमला इसका प्रमाण है. 


उचाना विधानसभा सीट से जजपा उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि क्षेत्र की जनता गठबंधन के साथ है और वह पांच अक्टूबर को ऐसे असामाजिक तत्वों को अपने वोट से जवाब देगी. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उचाना में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए उनकी पार्टी ने निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन को पत्र लिखा है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सांसद चंद्रशेखर रावण को वाई सुरक्षा मिली हुई है. 


वहां पर्याप्त पुलिसबल मौजूद नहीं था.’’ पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जजपा) और चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) हरियाणा विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर लड़ रही है. जजपा ने दो दिन पहले ही हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर उचाना में अर्द्धसैनिक बल तैनात करने की मांग की थी. पार्टी ने विपक्षी दल के प्रत्याशी द्वारा हंगामे की आशंका जताई थी. उचाना थाना के जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि काफिले पर पथराव की घटना के संबंध में फिलहाल एक मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है. 


इससे पहले, दुष्यंत की मां नैना चौटाला के काफिले पर भी इस साल मई में जींद में हमला हुआ था. हरियाणा विधानसभा की 90 सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.


(एजेंसी इनपुट के साथ)