'महाराष्ट्र का मंत्रालय भी गुजरात शिफ्ट हो सकता है', उद्धव ठाकरे का BJP पर तंज
Advertisement
trendingNow12513430

'महाराष्ट्र का मंत्रालय भी गुजरात शिफ्ट हो सकता है', उद्धव ठाकरे का BJP पर तंज

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतदान होगा. उससे पहले सभी पार्टियां नेताओं को अपने पक्ष में करने में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे ने बागियों से बड़ी अपील की, साथ ही भाजपा पर बड़े प्रोजेक्ट गुजरात में शिफ्ट करने का आरोप लगाया

'महाराष्ट्र का मंत्रालय भी गुजरात शिफ्ट हो सकता है', उद्धव ठाकरे का BJP पर तंज

Maharashtra Assembly Election: शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को महा विकास आघाडी (MVA) के बागियों से अपील की कि वे अपनी वे महाराष्ट्र के के हित में बड़ा सोचें. उन्होंने कहा कि अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं को किनारे रखकर महाराष्ट्र के हित के लिए बड़ा सोचें. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, वोटिंग से पहले एक चुनावी को सभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि बागियों से अपील करना चाहता हूं कि वे 'महाराष्ट्र-द्रोही' तत्वों की मदद न करें.

'हम भी कुछ सीटें चाहते थे लेकिन...'

शिवसेना (UBT) उम्मीदवार राजन तेली के लिए कोंकण क्षेत्र के सावंतवाड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत के दौरान खींचतान हो सकती है, लेकिन गठबंधन के घटक आखिर एकजुट रहते हैं. उन्होंने कहा,'कांग्रेस कुछ सीट चाहती थी और हम भी कुछ और सीट चाहते थे लेकिन जब हमने राज्य के व्यापक हितों के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है तो हमें गठबंधन धर्म का पालन करना होगा.' ठाकरे ने कहा,'हमारे सभी एमवीए सहयोगी ऐसा कर रहे हैं. मैं अभी भी मैदान में मौजूद (एमवीए) बागियों से अपील करना चाहता हूं कि वे ‘महाराष्ट्र-द्रोही’ तत्वों की मदद न करें.'

यह भी पढ़ें: बैग चेकिंग पर बखेड़ा क्यों? जानिए क्या कहती है चुनाव आयोग की आचार संहिता

शिवाजी की प्रतिमा गिरने CM को घेरा:

शिवसेना (UBT) विपक्षी गठबंधन एमवीए में कांग्रेस और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के साथ घटक है. सावंतवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने तेली के खिलाफ मंत्री दीपक कासरकर को मैदान में उतारा है. शिंदे सेना सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन का हिस्सा है. इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP भी शामिल है. ठाकरे ने शिंदे पर निशाना साधा और उन पर अगस्त में सिंधुदुर्ग जिले के मालवण तालुका में मौजूद रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के लिए समुद्री हवाओं को जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगाया.

'छत्रपति शिवाजी EVM नहीं हैं'

ठाकरे ने कहा, 'योद्धा राजा के ज़रिए बनाया गया सिंधुदुर्ग किला कई शताब्दियों तक समुद्री हवाओं के बावजूद मजबूती से खड़ा है. जो लोग शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने के लिए समुद्री हवाओं को दोषी ठहराते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि जब वह 2019 में मुख्यमंत्री बने, तो सबसे पहला फैसला रायगढ़ किले का जीर्णोद्धार और किसानों की कर्ज के लिए बजट आवंटित किया गया था. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज 'ईवीएम नहीं हैं'. ठाकरे ने कहा,'अगर मेरी सरकार नहीं गिरी होती तो मैं फिर किसानों का कर्ज माफ कर देता, लेकिन महायुति को महिलाओं और किसानों की याद लोकसभा चुनाव के बाद ही आई.' 

'महाराष्ट्र का सचिवालय भी गुजरात में शिफ्ट ना हो जाए'

ठाकरे ने खेद जताते हुए कहा कि कोंकण के लोगों ने उनकी पार्टी को उम्मीद के मुताबिक समर्थन नहीं दिया. उन्होंने कहा,'मैं आपसे एमवीए में विश्वास रखने की अपील करता हूं ताकि कोंकण को ​​खुशहाली के रास्ते पर ले जाया जा सके. जिस तरह मुंबई को अडाणी ग्रुप को थाली में सजा कर दिया जा रहा है, उसी प्रकार कोंकण में किसानों की जमीन और खदानें भी दी जा सकती हैं. हमें कोंकण की रक्षा करनी है.' ठाकरे ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘जिस तरह से बड़ी परियोजनाओं को महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित किया जा रहा है उसे देख लगता है कि महाराष्ट्र राज्य का सचिवालय मंत्रालय भी गुजरात शिफ्ट किया जा सकता है.'

इनपुट-भाषा

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news