JK Elections 2024: `युवाओं को टैबलेट के बजाय बांटे तमंचे`, जम्मू रैली में कांग्रेस और NC-PDP पर बरसे योगी आदित्यनाथ
CM Yogi in Jammu Kashmir Elections 2024: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जम्मू के रामनगर में हुई रैली में पीडीपी- एनसी और कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इन दलों ने अपने फायदे के लिए युवाओं को टैबलेट देने के बजाय उनके हाथों में तमंचे थमा दिए.
CM Yogi Ramnagar Public Rally Speech: कश्मीर में हो रहे असेंबली चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर जारी है. जम्मू के रामनगर इलाके में रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी कांग्रेस, एनसी और पीडीपी पर जमकर बरसे. योगी ने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने युवाओं के हाथ में टैबलेट नहीं, बल्कि 'तमंचा' दिया. जबकि मोदी सरकार उन्हें रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है.
'धरती के स्वर्ग को उग्रवाद का गोदाम बना दिया'
रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'वे कौन लोग हैं जिन्होंने धरती के स्वर्ग को सांप्रदायिक उग्रवाद का गोदाम बना दिया और लोगों का शोषण किया. परिवारवाद' और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और अपने राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद को प्रोत्साहित किया.'
विपक्षी दलों पर भड़कते हुए सीएम योगी ने कहा, 'कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस वे पापी हैं. उन्होंने धारा 370 को हटाने के बारे में वही कहा जो उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के बारे में कहा था, लेकिन इसके विपरीत हुआ. अनुच्छेद 370 और 35ए के हटने से जम्मू-कश्मीर को आतंकवादी राज्य से पर्यटन राज्य बनाया गया और यहां आईआईटी, आईआईएम और एम्स की स्थापना की जा रही है.'
'कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने बांटे तमंचे'
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए यूपी के सीएम बोले, 'कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने युवाओं के हाथ में टैबलेट नहीं, बल्कि 'तमंचा' दिया...लेकिन मोदी सरकार उन्हें रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है...धारा 370 को वापस लाना एक कुत्सित प्रयास है. वे चाहते हैं कि ऐसा करके आतंकवाद, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक उग्रवाद की एक बार पुनर्वापसी की जाए.'
असेंबली चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील करते हुए सीएम योगी बोले, 'यदि आप डबल इंजन सरकार की शक्ति देखना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश का एक उदाहरण देखें. 500 वर्षों के बाद अयोध्या धाम में एक भव्य मंदिर बनाया गया है, जहां पर रामलला विराजमान हैं.'
'ये नया भारत, अपनी रक्षा करना जानता है'
पीडीपी की महबूबा मुफ्ती पर संकेतों में हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'कई लोगों ने अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर रुकावट पैदा की और धमकी दी कि ऐसा किया तो खून की नदियां बह जाएंगी लेकिन ये नया भारत है और अपनी रक्षा करना अच्छी तरह जानता है.'
अपनी सरकारी की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ बोले, 'पिछले 7.5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है. सभी त्योहार शांति से मनाए जाते हैं. इसी तरह डबल इंजन सरकार के तहत जम्मू कश्मीर को देखो. इस प्रदेश को भी यूपी की तरह विकास का अधिकार है.'
उमर की गणित खराब तो मैं क्या करूं- नड्डा
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शुक्रवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में नड्डा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोगों, खासकर श्रीनगर के युवाओं ने आतंकवाद को खारिज कर दिया है. चिंता की बात यह है कि जब युवा आतंकवाद को खारिज कर शांति, स्थिरता और विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं. उसी दौरान हमारे विपक्षी दल उन लोगों का समर्थन और प्रचार कर रहे हैं, जो देश के खिलाफ काम कर रहे हैं..."
श्रीनगर में मतदान प्रतिशत के बारे में एनसी नेता उमर अब्दुल्ला के बयान पर नड्डा ने कहा, 'अगर कोई मतदान प्रतिशत देखना चाहता है, तो वह जान ले कि एक दौर में यह 6 से 8 प्रतिशत हुआ करता था. अब वहीं पर 58 से 60 प्रतिशत तक वोटिंग हो रही है. अगर वे (उमर अब्दुल्ला) गणित में खराब हैं तो तो मैं क्या कर सकता हूं. प्रदेश में पहले चरण में 60 प्रतिशत और दूसरे चरण में 58 प्रतिशत वोटिंग हुई है.'