Haryana Chunav Results 2024 LIVE Update: हरियाणा में 0.38 प्रतिशत मतदाताओं ने चुना नोटा, डूब गई कांग्रेस की लुटिया

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live update : हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों में से करीब 50 सीटें जीतने की ओर अग्रसर बीजेपी ने जीत की हैट्रिक (BJP Set For Hat-Trick In Haryana) की ओर कदम बढ़ा दिया है.

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Result LIVE Update: हरियाणा में एक्जिट पोल में दिखी तस्वीर काउंटिंग वाले दिन एकदम पलट गई. बीजेपी 40 सीटें जीत चुकी है, 9 पर आगे है. कांग्रेस 31 सीट जीत चुकी है, 5 पर आगे है. 3 अन्य (निर्दलीय) सीट जीत चुके हैं. INLD - 2 पर आगे है. हरियाणा में भाजपा सबसे बड़े दल के तौर पर जीत की 'हैट्रिक' की ओर अग्रसर है तो वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाता दिख रहा है. एक राज्य, एक केंद्र शासित प्रदेश की सत्ता दांव पर थी और तीन मुख्य दावेदार मैदान में थे. जून में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल एक बार फिर गलत साबित हुए और नतीजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए मिले-जुले रहे. कांग्रेस के लिए यह झटका साबित हुए.

नवीनतम अद्यतन

  • हरियाणा का हृदय से आभार! - पीएम मोदी

    हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी जीत पर पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है. इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है. मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.'

  • हरियाणा का हृदय से आभार! - पीएम मोदी

    हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी जीत पर पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है. इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है. मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.'

  • haryana assembly election 2024 results 3 independent wins savitri jindal rajesh joon devender kadyan

    3 निर्दलीय विधानसभा पहुंचने में सफल रहे. तीनों ने टिकट नहीं मिलने पर बगावत में निर्दलीय चुनाव लड़ाऔर राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को करारी शिकस्त दी.

    1. Hisar Election Results 2024 Live: हिसार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल जीतीं, कांग्रेसी रामनिवास 2nd, BJP के कमल गुप्ता 3rd रहे.

    2. Bahadurgarh Election Results 2024 Live: बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ से राजेश जून कांग्रेस में टिकट के दावेदार थे, नहीं मिला तो निर्दलीय उतरे. जून ने BJP के दिनेश कौशिक को बड़े अंतर से हराया. कांग्रेस के राजिंदर सिंह तीसरे नंबर पर खिसक गए.

    3.Ganaur Election Results 2024 Live: गन्नौर: गन्नौर सीट से निर्दलीय देवेंदर कादियान जीते. BJP ने टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय लड़े और कांग्रेस के बड़े नेता कुलदीप शर्मा के साथ-साथ बीजेपी उमेमीदवार देवेंदर कौशिक को पतखनी दी.

  • CM Nayab Singh Saini Interview: ये Haryana प्रदेश के लोगों की जीत है- CM Saini | Haryana Results 2024

    चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने कद्दावर नेता मनोहर लाल खट्टर के स्थान पर अन्य पिछड़ा वर्ग के और सुर्खियों से परे रहने वाले नायब सिंह सैनी को प्रदेश की सत्ता की कमान सौंपी थी. उस समय भाजपा आलाकमान के इस फैसले ने जनता के साथ ही राजनीतिक पंडितों को भी चौंका दिया था. मंगलवार को आए विधानसभा चुनाव परिणामों ने हालांकि साबित कर दिया कि भाजपा की यह रणनीति सफल रही . लोकसभा चुनाव में राज्य में फीके प्रदर्शन के बावजूद सैनी के नेतृत्व में पार्टी ने न केवल सफलता के झंडे गाड़े बल्कि राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर एक नया इतिहास लिख दिया. हालांकि मतगणना से पूर्व एग्जिट पोल में कांग्रेस के पक्ष में भारी लहर बतायी जा रही थी. मार्च में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पद से सैनी को ऐसे समय में मुख्यमंत्री के रूप में पदोन्नति मिली थी जब पार्टी खट्टर के साढ़े नौ साल के शासन के बाद सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही थी. इतना ही नहीं किसानों, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, महंगाई और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष भाजपा सरकार को चारों ओर से घेरने में लगा था. नायब सिंह सैनी को कुर्सी पर बैठे कुछ ही दिन हुए थे कि लेकसभा चुनाव की घोषणा के चलते लागू आदर्श आचार संहिता और फिर विधानसभा चुनावों की घोषणा के कारण सैनी को जनता का मूड बदलने के लिए केवल दो महीनों का ही समय मिला . लेकिन सैनी तुरंत काम में लग गए और उनकी कैबिनेट ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले किए. इनमें से प्रमुख थे- सशस्त्र बलों में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्रदान करने के लिए हरियाणा अग्निवीर नीति, 2024 को मंजूरी देना और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10 और फसलें खरीदने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाना. इसके साथ ही हरियाणा 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने वाला एकमात्र राज्य बन गया. भाजपा ने 'हर घर गृहिणी योजना' के तहत 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का भी वादा किया. पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में और भी वादे किए गए - महिलाओं के लिए 2,100 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता, युवाओं के लिए दो लाख सरकारी नौकरियां और हरियाणा के अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरियों की गारंटी. भाजपा ने मतदाताओं को हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों में चुनावी वादों को पूरा करने में कांग्रेस की ‘विफलता’ के बारे में भी बताया. एग्जिट पोल को कोई तव्वजो नहीं देते हुए सैनी ने दावा किया था कि भाजपा हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता पर कब्जा बरकरार रखेगी. सैनी ने छह अक्टूबर को कहा था, ‘8 तारीख को जनता देगी जवाब, ये (कांग्रेस) कहेंगे, EVM है खराब.’ चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 90 विधानसभा सीटों में से 50 पर आगे चल रही है, जिससे एक दशक के बाद राज्य की सत्ता में वापसी की कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. चुनाव आयोग के अनुसार, सैनी ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी मेवा सिंह के खिलाफ लाडवा विधानसभा सीट 16,054 वोटों के अंतर से जीत ली है. अंबाला के मिर्ज़ापुर माजरा गांव में 25 जनवरी 1970 को जन्मे सैनी 2014 से 2019 के बीच खट्टर कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. पिछले तीन दशक में सैनी राज्य भाजपा में तेजी से उभरे. वह हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष और महासचिव के पद पर रहे. वह 2002 में राज्य भाजपा युवा शाखा के अंबाला जिले के महासचिव थे और तीन साल बाद जिला अध्यक्ष बने. वह 2014 में नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा के लिए और 2019 में कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा के लिए चुने गए. पार्टी द्वारा ओबीसी समुदाय और गैर-जाटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने के प्रयास में अक्टूबर 2023 में सैनी को हरियाणा भाजपा प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया. मुख्यमंत्री पद पर उनकी पदोन्नति भी खट्‌टर के समान ही थी. भाजपा ने 2014 में अपने दम पर सत्ता में आने के बाद राम बिलास शर्मा, अनिल विज, कैप्टन अभिमन्यु और ओपी धनखड़ जैसे पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर मुख्यमंत्री पद के लिए करनाल से पहली बार विधायक बने खट्टर को चुना था. खट्टर अब केंद्रीय मंत्री हैं.

  • खबर हरियाणा विधानसभाध्यक्ष

    हरियाणा विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष और पंचकूला से मौजूदा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता कांग्रेस के चंद्र मोहन से हारे.

  • Ambala Cantt Election Result 2024: अंबाला कैंट में 7277 वोटों से जीते अनिल विज

    बीजेपी नेता अनिल विज अंबाला कैंट सीट पर 7277 वोटों से जीत गए हैं. जीत के बाद चुनाव अधिकारी ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट सौंपा. 

  • Firozpur Jhirka Election Result 2024: फिरोजपुर झिरका में 1 लाख वोटों से जीते मामन खान

    मेवात की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान 98441 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. वे हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार हैं. 

  • हरियाणा में जीत पर बीजेपी में जश्न, पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित

    हरियाणा में लगातार तीसरी बार असेंबली सीट जीतने पर बीजेपी में खुशी का माहौल है. इस मौके पर आज बीजेपी के दिल्ली राष्ट्रीय मुख्यालय में समारोह होने जा रहा है. पीएम मोदी आज शाम 7.30 बजे मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ पार्टी के बड़े नेता भी होंगे.

  • Hodal Election Result 2024: होडल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान चुनाव हारे

    होडल सीट पर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के हरिंद्र सिंह के हाथों 2632 वोटों से हार झेलनी पड़ी. 

  • फरिदाबाद NIT पर बीजेपी की जीत

    फरिदाबाद NIT से कांग्रेस के नीरज शर्मा 33217 वोटों से हार गए हैं. इस सीट पर भाजपा के सतीश कुमार ने जीत दर्ज की है.

  • Arvind Kejriwal on Haryana elections results 2024: हरियाणा के नतीजों पर क्या बोले केजरीवाल?

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार से अलर्ट हो गए हैं. केजरीवाल ने मंगलवार को एक तरफ जहां हरियाणा कांग्रेस पर तंज कसा तो दूसरी तरफ अपने नेताओं को नसीहत भी दी. केजरीवाल ने पार्टी नेताओं को अतिआत्मविश्वास से बचते हुए जनता की सेवा में जुटने को कहा. केजरीवाल ने पार्टी के पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा, 'अब चुनाव आने वाले हैं. पहली चीज तो किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना. अभी तो पता नहीं नतीजे क्या हैं, लेकिन आज के चुनाव से सबसे बड़ी सबक यह है कि ओवर कॉन्फिडेंस मत करना कभी. किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव कठिन होता है. हर चुनाव में हर सीट कठिन होती है. मेहनत करनी है.'

  • Brij Bhushan Sharan Singh : विनेश फोगाट की जीत पर क्या बोले बृज भूषण शरण सिंह?

    विनेश फोगाट की जुलाना से जीत पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख व बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान सामने आया है.  उन्होंने कहा, 'वो तो जीत गईं लेकिन हुड्डा साहब डूब गए.'  उन्होंने कांग्रेस के पिछड़ने पर भी तंज कसा. जबकि इससे पहले एक्जिट पोल पर उनसे पूछा गया था क्या लगता है हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कौन सरकार बनाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तो हमें दिखाई पड़ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार बनाएगी. लेकिन हरियाणा पर बोलना मना है.

  • पढ़ें- Julana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: जुलाना की जंग जीतीं विनेश फोगाट, नहीं चला BJP का दांव, 'पायलट' योगेश चारों खाने चित

  • haryana assembly election result 2024 live: विनेश फोगाट जीतीं

    10 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज...रेसलिंग में किया था धमाल, अब राजनीति के अखाड़े में भी जीत गईं विनेश फोगाट

  • Vinesh Phogat Julana Chunav Result LIVE Update : जीत के बेहद नजदीक विनेश

    हरियाणा में 90 सीटों पर आज गिनती की जा रही है. लेकिन, जुलाना सीट पर काफी लोगों की नज़र बनी हुई है. इस सीट से विनेश फोगाट चुनाव लड़ रही हैं. जो बीजेपी केंडिडेट योगेश कुमार से काफी आगे चल रही थीं. 12 राउंड की गिनती तक वह कई हजार वोट आगे चल रही थीं. सूत्रों के मुताबिक वो जीत गई हैं. विनेश फोगाट सुबह से ही बीजेपी केंडिडेट योगेश कुमार से आगे चल रही थीं. हालांकि, बीच में उन्हें कुछ हजार वोटों से पीछे होने पड़ा, लेकिन फिर विनेश ने बढ़त बना ली है. 14 राउंड की गिनती पूरी हो गई है और विनेश 6000 वोटों से आगे थीं. पहलवाने से सन्यास के बाद विनेश को जुलाना सीट से अहम केंडिडेट माना जा रहा था. क्योंकि यहां उनकी ससुराल भी है.

  • Congress Muslim candidates wins : मेवात में तीनों सीटें कांग्रेस ने जीती

    कांग्रेस ने मेवात में अपना परचम लहरा दिया है.

  • Haryana Tosham Vidhan Sabha seat chunav 2024 Result: तोशाम सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की श्रुति चौधरी अनिरुद्ध चौधरी से 2610 वोटों से आगे चल रही हैं. श्रुति को अबतक कुल 32816 वोट मिल चुके हैं. बता दें कि श्रुति और अनिरुद्ध एक ही राजनीतिक परिवार से आते हैं.  

     

  • Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस फिर से पिछड़ गई है. 

     

  • Congress on Election commision खबर हरियाणा चुनाव कांग्रेस आयोग 

    कांग्रेस ने यह दावा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के समक्ष शिकायत की कि सुबह नौ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे के बीच निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा के परिणाम अद्यतन करने में ‘बिना वजह देरी’ हुई. कृपया हरियाणा चुनावों पर सटीक आंकड़ों के साथ वेबसाइट को अद्यतन करने का निर्देश दें ताकि दुर्भावनापूर्ण विमर्श को रोका जा सके : कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग से कहा. परिणामों को अद्यतन करने में हुई देरी के चलते, कुछ तत्वों को ऐसी कहानियां गढ़ने का मौका मिल जाता है जो प्रक्रिया को कमजोर करती हैं : हरियाणा चुनाव पर जयराम रमेश ने भारत निर्वाचन आयोग से कहा.

  • कुमारी शैलजा का बयान

    कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. ये ट्रेंड बदल सकता है. सुप्रिया श्रीनेत ने भी यही दावा किया है 

     

  • Nuh, Haryana Assembly Election Results 2024 Live Updates results 2024 नूह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आफ़ताब अहमद 46871 वोटों से जीते

  • Giriraj Singh का चौंकाने वाला बयान:

    गिरिराज सिंह ने कहा है कि हरियाणा में हिंदू नहीं बटा.

  • हरियाणा मतगणना पहली लीड रुझान : हरियाणा में भाजपा ने 50 सीट पर बढ़त बनायी, कांग्रेस 34 सीट पर आगे

    हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 50 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस 34 सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी अपनी सीट पर आगे हैं. हालांकि इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला अपनी अपनी सीट पर पीछे हैं. वहीं जींद जिले में जुलाना सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट और भाजपा के योगेश कुमार के बीच कांटे का मुकाबला है. शुरुआती रुझान में फोगाट जहां कुमार से आगे थीं, वहीं बाद के रुझान में कुमार फोगाट से 3,641 वोट से आगे हो गए. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. टीवी चैनलों पर उपलब्ध शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को भाजपा से आगे दिखाया गया था लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने बाद में तेजी से बढ़त बना ली. सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 49 सीट पर और कांग्रेस 35 सीट पर आगे है. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. निर्दलीय चार सीट पर आगे हैं जबकि इनेलो और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक-एक सीट पर आगे है. आम आदमी पार्टी अब तक अपनी स्थिति मजबूत नहीं कर पाई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट पर कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी और निवर्तमान विधायक मेवा सिंह से 3,070 मतों से आगे हैं. गढ़ी सांपला-किलोई सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता हुड्डा भाजपा की मंजू हुड्डा पर 22,182 मतों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं. इनेलो के नेता अभय सिंह चौटाला कांग्रेस के भरत सिंह बेनीवाल से 4,999 मतों से पीछे हैं. हालांकि, अभय के बेटे और इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला रानिया सीट से अपने दादा और निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत चौटाला से 4,997 मतों से आगे हैं. उचाना कलां सीट से कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के देवेन्द्र अत्री से 3,177 मतों से आगे हैं, जबकि मौजूदा विधायक और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला पीछे हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों में सावित्री जिंदल हिसार सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रामनिवास रारा से आगे हैं. सावित्री जिंदल कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां हैं. अंबाला कैंट सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अनिल विज निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा से 1,199 मतों से पीछे हैं. राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार जीत कर सरकार बनाना चाहती है तो वहीं कांग्रेस को 10 साल बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद है. हरियाणा में करीब 70 फीसदी वोटिंग हुई थी.

  • Haryana Jammu and Kashmir vidhan sabha chunav 2024 results: परिणाम किसी के पक्ष में आए, लोकतंत्र के पर्व को ईमानदारी से स्वीकारना चाहिए:BJP 

    देश के दो चुनावी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में मंगलवार को मतगणना जारी है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि अंतिम नतीजों का इंतजार करना चाहिए. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आईएएनएस को बताया कि, अंतिम निष्कर्ष का हमें इंतजार करना चाहिए, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. लेकिन, इतना स्पष्ट है कि जो रुझान हैं, वो हमारे लिए सकारात्मक हैं. इसलिए हम लोग आश्वस्त हैं कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को एक निर्णायक और भारी जनादेश बल्कि ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त हो सकता है. इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर में भी हम शानदार प्रदर्शन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से चुनावी परिणाम आ रहे हैं, उन लोगों को माफी मांगनी चाहिए, जो विदेश में जाकर कहते थे कि भारत में लोकतंत्र नहीं है और लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो गई है. यहां पर लोकतंत्र की व्यवस्था जीवित है और कश्मीर जैसे राज्य में भी इतनी अधिक वोटिंग हुई है. ऐसे में परिणाम किसी के भी पक्ष में आए, लोकतंत्र के इस पर्व को ईमानदारी से स्वीकार्य करना चाहिए. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता ब्रजेश पाठक ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, इसलिए हरियाणा की जनता का आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने आगे कहा, हरियाणा में भाजपा की जीत पीएम मोदी और पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की जीत है. भाजपा की गरीब कल्याण योजनाएं, जो जन-जन तक पहुंची हैं, ये उसी का परिणाम है. भाजपा गरीबों की पार्टी है. जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां पर भी पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और वहां की आवाम को भी मैं धन्यवाद देता हूं. मंगलवार को देश के दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावी नतीजे आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस लीड कर रही है और दूसरे नंबर पर भाजपा है. वहीं, हरियाणा की बात करें तो यहां पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने रुझानों में 49 का आंकड़ा पार कर लिया है. (आईएएनएस)
     

  • Pawan Khera on Haryana Elections results : चुनाव आयोग पर बरसे खेड़ा

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग जानबूझकर ईसी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने शिकायती ज्ञापन देने की बात कही है. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कहा है कि जानबूझकर चुनाव आयोग इतने धीरे धीरे गिनती करा रहा है. उनका कहना है कि चुनाव आयोग का डाटा बहुत सुस्त है. ईसी से सवाल-जवाब मांगे गए हैं.

  • Jairam Ramesh LIVE on Haryana Elections : जयराम रमेश को ईवीएम हैक का शक

    लोक सभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है. क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है. @ECISVEEP ?

     

  • Vinesh Phogat seat result: फोगाट पीछे

    हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाने के बाद अब पिछड़ती दिख रही हैं. EC की वेबसाइट से यह जानकारी मिली. फोगाट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार से 3,641 मतों के अंतर से पीछे हैं। हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 48 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 33 सीट पर आगे है.

  •  कांग्रेस के वोट ज्यादा, सीटें कम... चुनावी रुझानों में भी 'जलेबा' जैसा गोल-गोल टर्न!

    जुलाना सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट विनेश फोगाट 1500 वोटों से पीछे चल रही हैं. विनेश थोड़ी देर पहले जींद के एक काउंटिंग सेंटर पर पहुंची. 

  • हिसार से सावित्री जिंदल आगे और बीजेपी कैंडिडेट पीछे चल रहे हैं.

  • Anil Vij News : अनिल विज का बयान

    Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपनी हैसियत नजर आ जाएगी. अभी रिजल्ट निकलने दो, पता लग जाएगा सबको. एक सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सच में दिल से ये बात कह रहे हैं तो उन्हें अपनी बेल कैंसिल करवाकर खुद को जेल में डाल लेना चाहिए. कई केस भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर चल रहे हैं. अनिल विज हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं और पिछले 10 सालों से यहां बीजेपी की सरकार है.

  • Haryana Vidhan Sabha Chunav 2023 Result third round: लाडवा विधानसभा 3rd राउंड:  भाजपा नायब सिंह 5430 वोट से आगे भाजपा : नायब सैनी:-18778 कांग्रेस:- मेवा सिंह 13348 इनेलो:- सपना बड़शामी:-1867 आप :- जोगा सिंह 107 जजपा :- विनोद शर्मा 42

  • VVIP SEATS: हरियाणा की हॉट सीटों के नतीजे

    लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, अंबाला कैंट से अनिल विज, भिवानी जिले की लोहारू सीट से जेपी दलाल, तोशाम से श्रुति चौधरी, बादली से ओम प्रकाश धनखड़, पंचकुला से ज्ञानचंद गुप्ता, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, अटेली से आरती सिंह राव, कालका से शक्ति रानी शर्मा, नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु मैदान में हैं. कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई, विनेश फोगाट जुलाना, उदय भान होडल और चंद्रमोहन बिश्नोई पंचकुला सीट से चुनाव मैदान में हैं. डबवाली से अमित सिहाग, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी, कैथल से आदित्य सुरजेवाला चुनाव लड़ रहे हैं.

  • haryana assembly election result 2024 live:

    हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस अपनी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आगे है. टीवी पर आ रही कुछ खबरों में कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में 90 सदस्यीय विधानसभा में 45 सीट का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. यह शुरुआती रुझान हैं तथा और मतों की गिनती होने पर ही तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी. कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कभी आगे कभी पीछे चल रहे हैं. जबकि रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रतिद्वंद्वियों से बहुत बहुत आगे हैं. EC के शुरुआती रुझानों के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा 10000 मतों से आगे हैं. भाजपा नेता अनिल विज अपनी अंबाला कैंट सीट से आगे हैं। इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के नेता अभय सिंह चौटाला अपनी ऐलनाबाद सीट से आगे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं.

  • Bhupendra singh hudda 22000 वोटों से आगे

  • Haryana Assembly Election Results on ECI website : Zee News elections results

    हरियाणा के नतीजे चेक करना चाहते हैं तो आप चुनाव आयोग (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाकर हर सीट के नतीजे चेक किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के लिए Haryana Assembly Constituencies पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आप राज्य का Constituency Wise Results चेक करना है तो आपको राज्य की Constituency सलेक्ट करनी होगी. 

  • हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आएगी : हुड्डा

  • हरियाणा के रुझानों में बीजेपी को बहुमत: EC

    results.eci.gov.in, Vidhan Sabha Election Results on ECI Website: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कौन आगे, कौन पीछे? देखें हरियाणा चुनाव रिजल्ट अगर आप भी जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव नतीजे डायरेक्ट चेक करना चाहते हैं तो चुनाव आयोग यानी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर एक क्लिक में खुद चेक कर सकते हैं.

  • हरियाणा में दो घंटों में बहुत बड़ा उलटफेर

    बीजेपी 50, कांग्रेस 37 और अन्य 3

  • वीवीआईपी सीटों का हाल जानिए

    हरियाणा में रुझान तेजी से बदल रहे हैं. कांग्रेस एक बार फिर पिछड़ गई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पीछे हो गए हैं

  • हरियाणा में पहले राउंड की मतगणना पूरी

    हरियाणा में पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी 45 सीटों पर आगे हैं, कांग्रेस पिछड़कर 40 पर आ गई है. इनेलो 1 और अन्य 2 पर आगे हैं.

  • Ambala assembly elections results : अंबाला से विज पीछे

    सीनियर बीजेपी नेता अनिल विज, अंबाला से पीछे चल रहे हैं

  • Haryana Assembly Election 2024 Live Update : हरियाणा में कांग्रेस की जय-जय!

    हरियाणा में 08.50 तक सभी 90 सीटों पर रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 67 सीटों पर आगे है, बीजेपी 21, इनेलो 1 सीट पर और अन्य 1 सीट पर आगे है.

     

  • Haryana assembly election result 2024 live: पहले आधे घंटे में कांग्रेस को बहुमत!

    आठ बजे की शुरुआती मतगणना में पहले आधे घंटे यानी पहले तीस मिनटों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. ठीक आठ बजकर 30 मिनट की बात करें तो हरियाणा में 80 सीटों पर रुझान आ गए हैं. Congress को रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. कांग्रेस 50, BJP 25, INDL 02 और अन्य उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

  • Haryana Chunav Result LIVE Update 8 October: हरियाणा में 64  सीटों पर कांग्रेस आगे, बीजेपी को 16 सीटों पर बढ़त

    हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत है. 64 सीटों पर रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 42 और बीजेपी 16 सीटों पर आगे है. 

  • Haryana Chunav Result LIVE Update: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को भारी बढ़त

    डबवाली से इनेलो कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. गुरुग्राम से बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे हैं. पटौदी से बीजेपी आगे है. नारायणगढ़ से शैली चौधरी आगे हैं. तोशाम से श्रुति चौधरी आगे हैं. अटेली से बीजेपी की आरती राव आगे हैं. जुलाना से विनेश फोगाट आगे हैं. बीजेंपी 12 सीटों पर और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है.  

  • गुरुग्राम से बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे

  • haryana assembly election result 2024 live: पोल्टल बैलेट्स की गिनती जारी

    हरियाणा में बैलट बॉक्स यानी पोस्टल बैलेट्स के वोटों की गिनती में बीजेपी पांच और कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है.  

  • Haryana Chunav Result LIVE Update: रुझान आने शुरू

    हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए पोस्टल बैटल्स की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है.

  • 'अगर नंबर नहीं आते हैं तो जिम्मेदारी मेरी', नतीजों से पहले बोले हरियाणा के CM नायब सैनी

    मतगणना शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अगर विक्ट्री मार्जिन के हिसाब से नंबर कम आते हैं तो जिम्मेदारी मेरी होगी.

  • Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Result LIVE Update: थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

     

    एग्जिट पोल के सभी पूर्वानुमानों को खारिज करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया है कि बीजेपी (BJP) आज पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, ' जब नतीजे घोषित होंगे, तो कांग्रेस EVM का रोना रोने लगेगी. वहीं दूसरी ओर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी विश्वास है कि कांग्रेस ही आएगी. हुड्डा को कांग्रेस के जीतने पर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है.

  • Haryana Election counting :  सीएम सैनी ने किया जीत का दावा

    इस चुनाव में मुख्य पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस, जजपा आसपा, बसपा, इनेलो और आप लड़ीं. अधिकांश सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला बताया गया था. कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया है, जहां 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बीच सीएम सैनी ने आज जीत का दावा किया है. 

  • Haryana assembly election result 2024 live : हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस ने 89-89, JJP 70, BSP 37, ASP 20, INLD 53 सीटों पर लड़ी चुनाव

    हरियाणा में भाजपा ने हरियाणा लोकहित पार्टी और कांग्रेस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन किया था. दोनों ने मात्र एक-एक सीट अपने सहयोगी को दी. बीजेपी ने गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा को एक सीट दी. कांग्रेस ने भिवानी सीट माकपा के लिए छोड़ी थी. इस गणित से बीजेपी और कांग्रेस 89-89 सीट पर लड़े. वहीं तीसरे नंबर पर  दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 70  सीट पर लड़ी उसने एएसपी के साथ चुनाव लड़ा. जेजेपी ने एएसपी को 20 सीटें दी थीं. इनेलो (INLD) भी चुनाव पूर्व गठबंधन में थी वो खुद 53 सीटों पर लड़े तो  सहयोगी बीएसपी को 37 सीटें दी थीं. इस हिसाब से देखा जाए तो यहां सियासी चाणक्यों ने दलित वोटों को कंफ्यूज करने के लिए किस तरह से बिसात बिछाई थी. मायावती की बीएसपी हरियाणा में बीते 15-20 सालों से एक्टिव है. इसके इतर चंद्रशेखर आजाज पहुंच गए अपनी एएसपी पार्टी लेकर हरियाणा में लड़ने. कांग्रेस और बीजेपी भी अपने अपने दलित, ओबीसी और जाट नेताओं के दम पर चुनाव जीतने की आस लगाए बैठे हैं. AAP ने किसी से मेल नहीं किया और अकेले अपने दम पर लड़ी.

  • Haryana Assembly Election Result 2024 Live: कैसे शुरू होगा मतगणना का काम

    आपको बताते चलें कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसमें जो भी वक्त लगे फिर उसके कुछ मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गिनती होगी. हरियाणा CEO ने कहा कि मतगणना के प्रत्येक दौर की सटीक जानकारी समय पर अपलोड की जाएगी. मतगणना के दौरान उम्मीदवारों, उनके अधिकृत प्रतिनिधियों, रिटर्निंग ऑफिसर और पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोले जाएंगे. इस पूरी प्रकिया की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

  • Haryana counting updates 2024: हरियाणा में आज नतीजों का दिन, मतगणना के ऐसे हैं इंतजाम

    रियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पंकज अग्रवाल के मुताबिक राज्य के 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीटों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि शेष 87 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है. काउंटिंग की निगरानी के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से 90 मतगणना पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.

  • Haryana elections result vote counting: 93 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती

    हरियाणा में आज नतीजों का दिन है. सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली वोटों की गिनती को लेकर सभी तैयारियां सोमवार सुबह तक चौकस हो गई थीं. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के मुताबिक मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य के 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

  • काउंटिंग के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम

    पूरे हरियाणा में मतगणना को लेकर सभी 90 शहरों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. वहीं सिक्योरिटी के भी चौकस इंतजाम है. हरियाणा पुलिस के DG शत्रुजीत कपूर ने कहा कि मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर केंद्र पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. कपूर ने कहा कि इन केंद्रों के आसपास यातायात को प्रबंधित करने के लिए यातायात को दूसरे मार्ग से भेजने की योजना भी तैयार की गई है.

  • कांग्रेस जीती तो कौन CM?

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से कई दिन पहले से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस जीती को कौन बनेगा मुख्यमंत्री? हालांकि दो प्रमुख दावेदारों भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा तो सोमवार को ही कह चुके हैं कि आखिरी फैसला आलाकमान को करना है.

  • Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में BJP की Hat-Trick या कांग्रेस का Welcome? बीजेपी उम्मीदवारों ने की पूजा अर्चना

    हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कई विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा उम्मीदवारों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link