Delhi Rally: दिल्ली के जिस मैदान पर गूंजी अटल-लता और नेहरू की आवाज, वहीं है विपक्ष की महाजुटान
Ramlila Maidan: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 दिन में शुरू होने वाली है लेकिन विपक्ष में खलबली मची हुई है. कुछ समय पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा. वे गिरफ्तार हुए और अब सीएम अरविंद केजरीवाल अरेस्ट हुए हैं. इसके खिलाफ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई पार्टियों ने रामलीला मैदान पर महारैली बुलाई है.
INDIA Alliance Rally Ramlila Maidan 31 March: दिल्ली का रामलीला मैदान कई विरोध प्रदर्शनों, सरकार विरोधी रैलियों, जनसभाओं और कार्यक्रमों का गवाह रहा है. अब यहां रविवार को विपक्षी दलों की महारैली होने जा रही है. कम लोगों को पता होगा कि रामधारी सिंह दिनकर की मशहूर कविता 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' यहीं पर गूंजी थी. ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ ने 1961 में इसी मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित किया था. 1963 में यहीं पर नेहरू के सामने लता मंगेशकर ने कार्यक्रम पेश किया था. लाल बहादुर शास्त्री ने इसी मैदान से 'जय जवान जय किसान' का नारा दोहराया था. जय प्रकाश नारायण ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ यहीं पर हुंकार भरी थी.
बाद मुद्दत के मिले हैं दीवाने
1977 में रामलीला मैदान पर ही अटल बिहारी वाजपेयी को सुनने हजारों लोग जुटे थे. तब इमर्जेंसी के बाद यह रैली हुई थी. भारी शोर और तालियों के बीच वाजपेयी ने कहा था, 'बाद मुद्दत के मिले हैं दीवाने, कहने सुनने को बहुत हैं अफसाने. खुली हवा में जरा सांस तो ले लें, कब तक रहेगी आजादी कौन जाने.'
सोनिया-राहुल भी रहेंगे मौजूद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद रामलीला मैदान पर कल यानी 31 मार्च को हो रही INDIA गठबंधन की रैली विपक्ष के लिए शक्ति प्रदर्शन का मौका होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी रामलीला मैदान पहुंचेंगे. आज कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह किसी एक व्यक्ति केंद्रित रैली नहीं है. इसमें सारी पार्टियां और नेता शामिल हैं. यह किसी एक व्यक्ति को बचाने के लिए नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए है.
कल्पना सोरेन आज ही पहुंचीं
कांग्रेस नेता ने कहा, '4-5 मुद्दे हैं जिन पर यह रैली आयोजित की गई है. हमें हेमंत सोरेन को नहीं भूलना चाहिए. कब हुई गिरफ्तारी? जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में प्रवेश करने वाली थी. हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल जी हैं, कई मंत्री हैं दिल्ली, झारखंड, तमिलनाडु में कई नेताओं को निशाना बनाया गया. कल की रैली को लोकतंत्र के नजरिए से देखा जाना चाहिए ना कि किसी एक पार्टी की रैली के तौर पर. झारखंड के सीएम चंपई सोरेन कल की रैली में मौजूद रहेंगे.' पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन रैली में शामिल होने के लिए आज ही दिल्ली पहुंच गई हैं.
पढ़ें: रामलीला मैदान पर अटल ने कहा था, हमें चुनकर आप सो मत जाना
आज AAP के नेता गोपाल राय और दिलीप पांडे ने रामलीला मैदान पर होने वाली INDIA ब्लॉक की महारैली की तैयारियों का निरीक्षण किया. आम आदमी पार्टी इस रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बता रही है.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देश में लगातार विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है, एजेंसियों की मदद से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और एक चुने हुए मुख्यमंत्री को किसी के आरोपों के आधार पर जेल में डाल दिया गया. ये जो खेल चल रहा है, इसी के खिलाफ कल महारैली होने जा रही है.
पढ़ें: अब अपनों से ही लड़ेगी कांग्रेस, गठबंधन के बावजूद क्यों देखने पड़ रहे ये दिन?