Lok Sabha Chunav: चंडीगढ़ में मनीष तिवारी को टिकट देने पर कांग्रेसियों में बगावत, कई नेताओं ने दिए इस्तीफे

विनय त्रिवेदी Tue, 16 Apr 2024-12:27 am,

Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: सियासी पार्टियों का प्रचार-प्रसार काफी तेजी से चल रहा है. इस बीच, आज राजनीतिक पार्टियों के नेता तमाम रैलियां करेंगे. लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Lok Sabha Chunav Latest Updates Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज से 4 दिन बाद 19 अप्रैल को होनी है. उससे पहले आज बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA और विपक्ष के इंडिया गठबंधन की तमाम रैलियां होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज केरल और तमिलनाडु में रैली करेंगे. वहीं, त्रिपुरा, मणिपुर और राजस्थान में अमित शाह जनसभा करेंगे. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड और पुडुचेरी में मीटिंग करेंगे. वहीं, उत्तराखंड में मसूरी के गांधी चौक पर पहली मीटिंग करेंगे. इसके बाद पुडुचेरी के Anna Salai के रोड शो करेंगे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रैली करेंगे.


कांग्रेस की रैलियों का रैला


विपक्ष की रैलियां भी आज जोर-शोर से होंगी. राहुल गांधी आज दो जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली सभा तमिलनाडु और दूसरी केरल में होगी. इसके अलावा प्रियंका गांधी राजस्थान में आज दो रैलियां करेंगे. पहली रैली अलवर और दूसरी दौसा में होगी. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पश्चिम बंगाल के Dabgram Phulbari और जलपाईगुड़ी में जनसभा करेंगे.


(लोकसभा चुनाव का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें)

नवीनतम अद्यतन

  • Lok Sabha chunav live: पवन बंसल पर पार्टी नेता की टिप्पणी के खिलाफ चंडीगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं ने इस्तीफा दिया 

    चंडीगढ़ में महिला कांग्रेस प्रमुख सहित पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष एच.एस. लकी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के कथित अपमान को लेकर अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वालों को बंसल का करीबी माना जाता है. यह कदम उस दिन उठाया गया जब चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने यहां पार्टी कार्यालय का दौरा किया. तिवारी और बंसल चंडीगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के दावेदार थे. पार्टी ने हालांकि बंसल की जगह तिवारी को चुना. चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाली दीपा दुबे ने चंडीगढ़ इकाई प्रमुख लकी पर बंसल का अपमान करने का आरोप लगाया. 

  • Lok Sabha election live: उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी से दाखिल किया नामांकन

    उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सिंह के नामांकन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. केशव मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश यादव ने विधानसभा में मेरे स्वर्गीय पिता के लिए अपशब्द कहे, जबकि मैं उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने सैफई गया.’ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी स्थानीय सांसद डिंपल यादव से होगा. 

  • Lok Sabha chunav live: भाजपा को विज्ञापन में महारत, शासन में वह असफल- कांग्रेस नेता रोजलिन तिर्की 

    असम की काजीरंगा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोजलिन तिर्की ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत असम सरकार और केंद्र सरकार को विज्ञापन में ‘महारत’ हासिल है जबकि अच्छे शासन के नाम पर वह ‘विफल’ है. तिर्की ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने पाले में कर ‘राजनीतिक स्टंट’ कर रही है क्योंकि लोग सत्तारूढ़ दल के साथ नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए दावा किया कि विभिन्न मुद्दों के कारण लोग ‘भाजपा से आजादी’ चाहते हैं. 

  • Lok Sabha chunav live: लोकसभा चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए - मांडविया 

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और आम चुनाव में गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनसुख मांडविया ने सोमवार को रोड शो के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा कि यह आम चुनाव नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए ही है. 

  • Lok Sabha chunav news live: सत्ता में फिर आने पर लागू करेंगे समान नागरिक संहिता लागू करेगी- पीयूष गोयल

    केंद्रीय मंत्री एवं मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने के बाद देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करेगी. गोयल ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं के साथ बातचीत में पार्टी के घोषणापत्र की विपक्षी दलों की निंदा को भी खारिज कर दिया और कहा कि इससे उनकी हारने वाली मानसिकता का पता चलता है. 

  • इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना, पकड़े जाने पर पीएम मोदी दे रहे इंटरव्यू- राहुल गांधी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ANI को दिए इंटरव्यू पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा, 'इलेक्टोरल बॉन्ड में अहम चीज है- नाम और तारीख. अगर आप नाम और तारीखें देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि जब उन्होंने (दानदाताओं ने) चुनावी बांड दिया था, उसके तुरंत बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था या उनके खिलाफ सीबीआई जांच वापस ले ली गई थी. प्रधानमंत्री पकड़े गए हैं इसलिए ANI को इंटरव्यू दे रहे हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है और प्रधानमंत्री मोदी इसके मास्टरमाइंड हैं...प्रधानमंत्री से पूछिए कि वह बताएं कि एक दिन सीबीआई जांच शुरू होती है और उसके तुरंत बाद उन्हें पैसा मिलता है और उसके तुरंत बाद सीबीआई जांच बंद कर दी जाती है. बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, बुनियादी ढांचे के कॉन्ट्रैक्ट- कंपनी पैसा देती है और उसके तुरंत बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है. सच तो यह है कि यह जबरन वसूली है और पीएम मोदी ने इसका मास्टरमाइंड किया है."

  • रामपुर के नवाब हमजा अपना दल (एस) से छह वर्ष के लिए निष्कासित, भाजपा में हुए शामिल

    एनडीए के घटक दल अपना दल (सोनेलाल) ने सोमवार को रामपुर के नवाब हैदर अली खान 'हमजा मियां' को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है. इस घोषणा के कुछ घंटों के भीतर ही खान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली. हमजा मियां ने 2022 के विधानसभा चुनाव में रामपुर के स्वार विधानसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) के टिकट पर लड़ा था और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान से हार गए थे, लेकिन तब से ही वह अपना दल में बने हुए थे.

  • Lok Sabha election live: बसपा ने बांदा चित्रकूट सीट से मयंक द्विवेदी को बनाया उम्मीदवार

    बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से बसपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर मयंक द्विवेदी को बसपा का कैंडिडेट बनाया गया है. मयंक द्विवेदी पूर्व बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के बेटे हैं. नाम घोषित होने के बाद मयंक द्विवेदी ने चुनाव में जीत का दावा किया है. वर्तमान में मयंक द्विवेदी जिला पंचायत सदस्य हैं. 

  • Lok Sabha election live: इस बार के चुनावों में बीजेपी का हो जाएगा सफाया- अखिलेश यादव

    यूपी के मुजफ्फरनगर में आयोजित रैली में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, इस बार के चुनावों में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. आरक्षण खत्म हुआ है और महगांई बढी है. जनता बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है. 

  • Lok Sabha chunav live: जनसभा में उमड़ी भीड़ उड़ा रही डीएमके की नींद- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने केरल के अटिंगल के बाद तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, साउथ में भी बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी, ये हमने अपने मैनीफेस्टो में कहा है. बीजेपी के मैनीफेस्टो को लोग मोदी का गांरटी कार्ड बोल रहे है. मोदी का विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत ये मोदी का मिशन बन चुका है. जनसभा में उमड़ी ये भीड डीएमके की नींद उडा रही है. 

  • Lok Sabha chunav live: बीजेपी आपके अधिकार छीनना चाहती है, राजस्थान की जनसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान में दौसा के बांदीकुई में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'संविधान बदलने की बात इसलिए उठ रही है क्योंकि ये (भाजपा के लोग) आपके अधिकार छीनना चाहते हैं.' प्रियंका ने कहा कि हमने सत्ता को कभी नहीं पूजा, यह हमारा धर्म कभी नहीं रहा है. 

  • Lok Sabha election live: केरल में अपराधियों को बचाने में लगी हुई है सरकार- पीएम मोदी

    केरल के अटिंगल में सत्तारूढ़ एलडीएफ पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और लेफ्ट का काम विकास को बर्बाद करना है. केरल में अपराधियों को बचाने के लिए पूरी सरकार लगी हुई है. केरल में लोगों के पैसे की खुलेआम लूट हो रही है. सीपीएम के करप्शन की वजह से बैंक में पैसा खतरे में पड़ा है. सीपीएम की सरकार की वजह से गरीबों का पैसा लूट लिया गया है. सीपीएम के नेताओं को जो रिश्वत मिली है, वो भी सैकड़ों करोड़ रुपये में है. आरोपियों ने यहां के मुख्यमंत्री और उनकी बेटी को भी रिश्वत देने की बात कहीं है. उस मामले की जांच न हो, इसके लिए यहां की सरकार लगी हुई है. खुली लूट के कारण केरल आर्थिक कंगाली की तरफ अग्रसर हो चुका है. सरकारी खजाने खाली हो गए है. सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यहां की आर्थिक स्थिति के लिए केरल की सरकार ही जिम्मेदार है.'

  • Lok Sabha chunav live: केरल में लड़ते हैं और दिल्ली में गढबंधन बनाते हैं- पीएम मोदी

    पीएम मोदी केरल के अटिंगल में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य में सत्तारूढ एलडीएफ और कांग्रेस नीत यूडीएफ पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, 'ये लोग केरल में सबसे बड़े दुश्मन की तरह लड़ते है. वहीं दिल्ली में ये मिलकर गठबंधन बनाते हैं. इनके पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है. ये लोग केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रेडिट खाने की कोशिश करते हैं. ड्रग माफियाओं को केरल में संरक्षण मिल रहा है. युवाओं का भविष्य खतरे में है, इसके लिए जिम्मेदार कौन है. केरला के कई हिस्सों में पानी का संकट पैदा हो गया है. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है इसका जिम्मेदार कौन है, इसका क्रेडिट कौन लेगा. आज केरल की चर्चा राजनैतिक हिंसा और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के लिए होने लगी है.' 

  • Lok Sabha Election Live: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग पर सियासत

    चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की जांच किए जाने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं. आप सबके हेलीकॉप्टर को चेक कीजिए. हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे ही आप प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर को चेक कीजिए, गृह मंत्री के हेलिकॉप्टर को चेक कीजिए.  चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था है जिसके अधीन इस समय कानून-व्यवस्था है. 'साच को आंच नहीं', आप कितनी भी जांच कर लीजिए.

  • Lok Sabha Chunav Live: मायावती का सपा पर आरोप

    मायावती ने कहा कि मुरादाबाद में बसपा अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है. टिकट बंटवारे के मामले में हमारी पार्टी ने यूपी में जहां जिसकी आबादी ज्यादा है, उसका ध्यान रखा. लेकिन मुरादाबाद में सपा ने क्या किया जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है वहां हिंदू को टिकट दे दिया.

  • Lok Sabha Election Live: सीमापार का मुंहतोड़ जवाब देता है भारत- एस. जयशंकर

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आज अगर सीमापार से आतंक होता है तो उसका करारा जवाब दिया जाता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को पांच किलोग्राम मुफ्त राशन दिया जा रहा है. आज भारत में 80 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलता है. यह न केवल उनके भोजन की जरूरत के लिए आवश्यक है, बल्कि वास्तव में पोषण का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है.

  • Lok Sabha Chunav Live: राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की जांच

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने जांच की. चुनाव आयोग की तरफ से साफ निर्देश है कि जिस भी गाड़ी या हेलिकॉप्टर पर शक हो उसकी जांच की जाए. राहुल गांधी आज प्रचार करने के लिए वायनाड जा रहे हैं.

  • Lok Sabha Election Live: केरल सरकार पर PM मोदी का निशाना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में कहा कि यहां CPM के मुख्यमंत्री तीन साल से लगातार झूठ बोल रहे हैं कि इस कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिलेगा. ये यह भी झूठ बोलते हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. ये आपका सेवक मोदी है जिसने इस केस की जांच करवाई. अब तक स्कैम करने वालों की करीब 90 करोड़ की संपत्ति भारत सरकार के ED ने अटैच कर ली है. मैं इस बारे में कानूनी सलाह ले रहा हूं कि कैसे जिनके पैसे डूब गए हैं, ऐसे गरीबों को उनका पैसा वापस करूं? भाजपा सरकार पहले भी देश में 17 हजार करोड़ रुपये ऐसे स्कैम पीड़ितों को वापस दिलवा चुकी है. इसलिए मैं कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को ये भरोसा दिलाता हूं कि उनका पैसा वापस दिलाने में भाजपा और मेरी सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.

  • Lok Sabha Chunav Live: बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की गारंटी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ की सभा में कहा कि कल नववर्ष विशु के मौके पर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी का संकल्प पत्र देश के विकास का संकल्प पत्र है. बीजेपी के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी होती है. आयुष्मान योजना के तहत केरल के 70 लाख से अधिक लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिली है. अब भाजपा ने घोषणा की है कि 70 साल से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा. और यही मोदी की गारंटी है.

  • Lok Sabha Election Live: लालू यादव का विवादित बयान

    आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा कि जो भी संविधान की बदलने की बात करेगा देश की जनता उनकी आंख निकाल लेगी. ये सब बीजेपी वाले घबराहट में बोल रहे हैं. ये तानाशाही लाना चाहते हैं. देश में लोकतंत्र को खत्म करके ये तानाशाही की तरफ बढ़ रहे हैं. ये लगातार बहुमत मांग रहे हैं कि हम संविधान बदल दें. मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा की बात की थी.

  • Lok Sabha Election Live: कन्हैया कुमार पर मनोज तिवारी का बयान

    उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग 40 दिन के भ्रमण पर आए हैं. उन्हें हमारी नार्थ ईस्ट दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल में हुए 14,600 करोड़ के कामों पर नजर जरूर डालनी चाहिए क्योंकि उन्हें पता तो चले कैसे कांग्रेस ने इस क्षेत्र को इग्नोर कर रखा था.

  • Lok Sabha Election Live: रोहिणी आचार्य का चिराग पासवान को जवाब

    लालू यादव की बेटी और सारण से RJD की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने चिराग पासवान को जवाब दिया है. सवाल पूछा गया था कि लालू यादव चुनाव प्रचार करने क्यों नहीं निकले हैं. इसके जवाब में रोहिणी आचार्य ने कहा था कि पहले NDA को बेटा-बेटी से लड़ लेना चाहिए और पापा की तबीयत खराब है. जब लालू निकलेंगे तो सबका मटिया गुल हो जाएगा.

  • Lok Sabha Chunav Live: लालू यादव की बेटी का पलटवार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी नेता और सारण से कैंडिडेट रोहिणी आचार्य ने कहा कि बिहार में अब इनका हेलीकॉप्टर नाचेगा. इनके पास महंगाई और बेरोजगारी पर जनता को देने के लिए कोई जवाब नहीं है इसलिए वे सिर्फ लालू परिवार को घेर रहे हैं.

  • Lok Sabha Election Live: कन्हैया कुमार पर गिरिराज का तंज

    बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि कांग्रेस के पास उम्मीदवार की कमी है. चेहरे की कमी है. जितने रिजेक्ट हैं उन सबको लेकर वह झुनझुना बजा रही है. और जिसको जहां लड़ाना चाहें लड़ाएं. दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो मनोज तिवारी को हरा सके.

  • Lok Sabha Election Live: संजीव बालियान का मायावती पर तंज

    मायावती के पश्चिमी यूपी को अलग करने के बयान पर केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान ने कहा कि उन्होंने अच्छी बात कही लेकिन वह सरकार में आने वाली नहीं हैं. उन्हें ऐसा मौका नहीं मिलेगा. लोगों ने मन बना लिया है कि पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. अब विपक्षी नेता भी यही बात कर रहे हैं.

  • Lok Sabha Chunav Live: बीएसपी के उम्मीदवारों का ऐलान

    मायावती की पार्टी बीएसपी ने अपने तीन और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीएसपी ने सुल्तानपुर से उदय राज वर्मा, वाराणसी से अतहर जमाल लारी, गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह से टिकट दिया. वाराणसी से बीएसपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुस्लिम प्रत्याशी को उतारा है.

  • Lok Sabha Election Live: UP में ओवैसी का दांव!

    सूत्रों के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. AIMIM चीफ ओवैसी खुद की पार्टी के सिंबल पर प्रत्याशी नहीं उतारेंगे. ओवैसी करीब एक दर्जन उम्मीदवारों को लड़ाने की तैयारी में हैं. अपना दल कमेरावादी और AIMIM ने PDM न्याय मोर्चा बनाया है.

  • Lok Sabha Election Live: रोहिणी आचार्य का NDA पर निशाना

    आरजेडी नेता और सारण सीट से लोकसभा उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो रोजगार क्रांति लाई उससे ये लोग डर गए हैं. NDA पहले बिहार के लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करना चाहिए और फिर नया घोषणापत्र लाना चाहिए. बिहार में इंडिया गठबंधन अच्छा चुनाव लड़ेगा. एनडीए को मुंह की खानी पड़ेगी.

  • Lok Sabha Election Live: इमरान मसूद के समर्थन में प्रियंका गांधी की रैली

    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 17 अप्रैल को सहारनपुर में रोड शो करेंगी. सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद चुनावी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होना है. इनमें कांग्रेस के खाते वाली सहारनपुर की सीट भी शामिल है.

  • Lok Sabha Election Live: योगी और तेजस्वी की औरंगाबाद में रैली

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिहार के दौरे पर रहेंगे. वह नवादा और औरंगाबाद में बड़ी रैली करेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज तीन रैलियां करेंगे. तेजस्वी यादव औरंगाबाद, गया और झाझा में रैली करेंगे. दिलचस्प है कि आज औरंगाबाद में योगी आदित्यनाथ और तेजस्वी यादव दोनों की रैलियां हैं.

  • Lok Sabha Chunav Live: वेस्टर्न यूपी में सपा-बीएसपी की बड़ी रैलियां

    बीएसपी चीफ मायावती आज पश्चिमी यूपी में कमान संभालेंगी. रामपुर और मुरादाबाद में रैली करेंगी. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज वेस्टर्न यूपी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में रैली को संबोधित करेंगे. वेस्टर्न यूपी में बीजेपी, बीएसपी और सपा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link