Lok Sabha Chunav 2024: ए. सी. षणमुगम तमिलनाडु की पुथिया नीधि काची (Puthiya Needhi Katchi) के संस्थापक और अध्यक्ष हैं,. यह तमिलनाडु में मुदलियार जाति के लोगों पर आधारित राजनीतिक दल है. हालांकि वे अपनी चुनावी राजनीति अलग-अलग दलों के बैनर पर करते रहे हैं. इस बार वे तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट से बीजेपी टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजनीतिक करियर


ए. सी. षणमुगम ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) राजनेता के रूप में की, जब 1984 में, उन्होंने AIADMK उम्मीदवार के रूप में संसद का चुनाव जीता. इस इलेक्शन में उन्होंने 52.93% वोट हासिल किए थे. सांसद बनने के बाद वे AIADMK से विधायक बने. इसके बाद उन्होंने न्यू जस्टिस पार्टी की स्थापना की. 


लगातार दो बार हार


वर्ष 2014 में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और हार गए. इसके बाद वे फिर अन्नाद्रमुक में लौट आए और 2019 में वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. लेकिन इस बार भी उन्हें हार झेलनी पड़ी. इस बार वे फिर बीजेपी में लौट आए हैं. उनका मुकाबला डीएमके कैंडिडेट डी.एम. काथिर आनंद. एआईडीएमएक प्रत्याशी डॉक्टर एस. पशुपति से है. 


एजुकेशन सेक्टर का बिजनेस


ए. सी. षणमुगम एजुकेशन फील्ड में बड़ा बिजनेस है. वे डॉ. एम.जी.आर. एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के संस्थापक और चांसलर हैं. इसके अलावा उनके राजराजेश्वरी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और अरणी में एसीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस भी हैं. इन एजुकेशन ग्रुप के जरिए उनकी हर साल कमाई करोड़ों रुपये में होती है.


डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.