PM Modi In Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कटक और ढेंकानाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का उत्साह दिखा रहा है कि 30 साल बाद ओडिशा नया इतिहास रचने जा रहा है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में 10 जून को भाजपा का पहला सीएम शपथ लेगा ये तय है. ओडिशा के अंगुल रैली में पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार बनने जा रही है और हम यहां के धरतीपुत्र या धरतीपुत्री को मुख्यमंत्री बनाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी का रोड शो


लोकसभा चुनाव 2024 के बाकी चरणों और ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान में पीएम मोदी दो दिनो के लिए ओडिशा के दौरे पर हैं. तीर्थनगरी पुरी में रोड शो से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने ढेंकानाल और कटक में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि ये भी तय है कि आप सबके आशीर्वाद से दिल्ली में तीसरी बार मोदी सरकार शपथ लेगी. साथ ही ओडिशा भी बड़ा बदलाव देखेगा.


ओडिशा को संस्कृति की समझ वाला सीएम ही चलाएगा


कटक को देश के सबसे पुराने शहरों में से एक बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां इतिहास भी है विरासत भी है. यहां नेता जी सुभाष चंद्र बोस, उत्कल गौरव, उत्कल केसरी जैसे महानुभावों की प्रेरणा है. ये आधुनिक शिक्षा की नगरी है. ये विकसित भारत का सामर्थ्य बढ़ाने वाली धरती है. पीएम मोदी ने पूछा कि जिस कटक का, जिस ओडिशा का इतना बड़ा महत्व है. जिसको क्या ऐसा व्यक्ति संभाल सकता है, जिसको ओडिशा की संस्कृति की समझ न हो.


दुनिया भर के नेताओं के घर-दफ्तर में कोणार्क का सूर्य चक्र


ओडिशा में पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि विकास और विरासत ही भाजपा का एजेंडा है. दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में ​पहुंचे दुनियाभर के बड़े और दिग्गज नेताओं को कोणार्क चक्र के सामने खड़ा कर फोटो निकाली. उन सबके घरों और दफ्तरों में आज कोणार्क का सूर्य चक्र पहुंच गया है. इससे देश के साथ ही ओडिशा का गौरव बढ़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में भाजपा सत्ता में आएगी, तो 'चाबियों' का रहस्य खुल जाएगा! इसकी पूरी जांच रिपोर्ट पब्लिश की जाएगी.


सोमनाथ की धरती से जगन्नाथ की धरती पर आया


पीएम मोदी ने इसके बाद ढेंकनाल की चुनावी रैली में कहा, ''मैं गुजरात से आया हूं. मैं सोमनाथ की धरती से जगन्नाथ की धरती को प्रणाम करने आया हूं, लेकिन मैं ओडिशा में जब गरीबी देखता हूं तो मेरे दिल में दर्द होता है कि इतना समृद्ध प्रदेश, इतनी महान विरासत वाले मेरे ओडिशा को किसने तबाह और बर्बाद कर दिया.'' उन्होंने लोगों से कहा कि आप इतना प्यार बरसाते हैं कि मेरी बोलती बंद हो जाती है. 


ये भी पढ़े - Amit Shah Karnal Rally: अब हंसना मत... बताओ राहुल बाबा पीएम बन सकते हैं क्या? करनाल रैली में शाह ने जनता से पूछा


बीजद के छोटे-छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक


उन्होंने आरोप लगाया कि ओडिशा में 25 साल से कायम नवीन पटनायक की बीजद सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है. मुठ्ठी भर भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय पर कब्जा करके बैठ गए हैं. बीजद के छोटे-छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक बन गए हैं.  पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, धोखाधड़ी में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और यह मोदी का वादा है. इसलिए BJD की ढीली-ढाली नीतियों, ढीले-ढाले काम और धीमी रफ्तार को छोड़कर भाजपा की तेज रफ्तार की सरकार चुनें.


ये भी पढ़े - Jammu Kashmir Voting: हथियार छोड़ दो भाई, लौट आओ... वोट करने के बाद आतंकवादी के भाई ने की अपील