CM Yogi News: `वोट जिहाद` के बाद अब गूंजा `जजिया कर`, रैली में कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी
Jajiya Kar: लोकसभा चुनाव में विकास की बातों के साथ कई तरह के शब्द सामने आने लगे हैं. मुसलमानों के आरक्षण पर खूब बात हुई, सपा नेता ने भाजपा के खिलाफ वोट जिहाद की बात कर सनसनी मचा दी, अब सीएम योगी ने कांग्रेस पर बरसते हुए `जजिया कर` की चर्चा की है.
Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव में 'वोट जिहाद' के बाद अब 'जजिया कर' की एंट्री हो गई है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी और सपा नेता मारिया आलम ने लोगों से खामोशी से वोट जिहाद की बात कही थी. अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर की रैली में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे औरंगजेब के समय 'जजिया कर' लगता था वैसे ही कांग्रेस लगाना चाहती है. ऐसे में यह समझना महत्वपूर्ण है कि जजिया कर क्या होता था और आज कांग्रेस से इसे क्यों जोड़ा जा रहा है?
वैसे चुनाव आगे बढ़ने के साथ ही सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की बातें भी होने लगी हैं. जिस तरह से मुसलमानों के आरक्षण का मुद्दा उछला है उससे कई तरह के सवाल उठे हैं. मारिया आलम की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ. भाजपा ने INDIA गठबंधन को कठघरे में खड़ा किया. इधर, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के सपोर्ट में ट्वीट किया तो भाजपा ने कांग्रेस को घेर लिया. फवाद ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- Rahul On Fire. अब योगी ने खुद एक वीडियो शेयर किया है.
योगी ने क्या कहा
यूपी के सीएम ने कहा कि 1970 में दादी ने नारा दिया गरीबी हटाओ, पोता भी तोते की तरह वही रट रहा है कि गरीबी हटा देंगे. एक पत्रकार ने पूछा कि कैसे हटाएंगे तो कहते हैं कि एक झटके में हटा देंगे. आगे योगी ने कहा, 'उन्होंने (राहुल गांधी) कहा कि मैं हर नागरिक की संपत्ति का सर्वे करूंगा. फिर उनके सलाहकार सैम पित्रोदा ने कहा कि हम विरासत कर लगा देंगे. मतलब आपके पूर्वजों ने जो संपत्ति अर्जित की है, कांग्रेसी उसका सर्वे करके रखेंगे. जैसे औरंगजेब के समय जजिया कर लगता था न, ऐसे ही कांग्रेस जजिया कर लगाना चाहती है.'
कांग्रेस का अलग दावा
वैसे, भाजपा भले ही विरासत कर के मुद्दे को उछाल रही है, पर कांग्रेस का साफ कहना है कि उसके मैनिफेस्टो में ऐसी कोई बात नहीं है और न ही विरासत कर का कोई वादा किया गया है. पार्टी ने सैम पित्रोदा के बयान को भी निजी राय बताकर पल्ला झाड़ लिया है. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के हर नेता हर रैली में Inheritance Tax की चर्चा कर रहे हैं.
पढ़ें: राहुल के मन में क्या है, अमेठी - रायबरेली से उतरने में क्यों हिचक रहा गांधी परिवार?
योगी ने महाराष्ट्र की रैली में कहा कि अरे मुगलों की औलादें तो वर्तमान में रिक्शा चलाने का काम कर रही हैं और ये लोग जजिया कर वसूली करेंगे भारत से?
क्या होता था जजिया कर?
मुगल बादशाह औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था. यह एक ऐसा कर था, जो सिर्फ हिंदुओं पर लगाया गया था. इसे गैर-मुसलमानों के अपमान के तौर पर देखा जाता था. वैसे, सबसे पहले भारत में मोहम्मद बिन कासिम ने सिंध में जजिया कर लगाया था. इसके लिए बाकायदे नियम बनाए गए थे. जबरन वसूले जाने वाले इस कर का काफी विरोध हुआ था. 33 साल बाद इसे 1712 में खत्म किया गया. आज के समय में जब भी किसी टैक्स पर राजनीतिक आलोचना या विरोध दिखाना होता है तो नेता 'जजिया कर' कह देते हैं.