Maharashtra AI Exit Poll Result 2024: `बटेंगे तो कटेंगे` से फायदा या नुकसान, जनता की नजर में कौन है पसंदीदा CM? AI सर्वे में चल गया पता
Maharashtra AI Exit Poll Result: महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजों का हर कोई इंतजार कर रहा है लेकिन नतीजों का आधिकारिक ऐलान तो 23 नवंबर को होगा. लेकिन उससे पहले हम आपको AI एग्जिट पोल दिखाने जा रहे हैं. इस AI एग्जिट पोल में आपके लगभग सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
AI Zeenia Maharashtra Exit Poll Results: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग आज यानी बुधवार को हो चुकी है. वोटिंग के बाद एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है. जी न्यूज की तरफ से पेश किए गए AI Exit Poll के अंदर महाराष्ट्र में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. इस खबर में हम आपको एग्जिट पोल से जुड़ी हर बात बताएंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि राज्य की जनता का पसंदीदा मुख्यमंत्री कौन है और राज्य के लोगों के लिए कौन-कौन से मुद्दे अहम रहे.
कौन है जनता का पसंदीदा CM?
AI एंकर ZEENIA पूछा गया कि महाराष्ट्र के अंदर कौन सा चेहरा सीएम की पहली पसंद है? तो ZEENIA ने बताया कि हमने इस सवाल पर भी लोगों के सेंटीमेंट का एनालिसिस किया. उसके मुताबिक देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के लोगों की पहली पसंद हैं. दूसरे नंबर पर मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे हैं और तीसरे नंबर पर लोग उद्धव ठाकरे को सीएम के रूप में देखते हैं.
क्या गेम चेंजर साबित होगी 'लाडली बहन योजना'
इसके अलावा जब ZEENIAसे पूछा गया कि राज्य के चुनावों पर लाडली बहन योजना बनी गेमचेंजर साबित होगी या नहीं? तो जवाब में ZEENIA ने कहा कि 50% लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस सवाल का जवाब 'हां' में दिया है. इसके अलावा 30 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल का जवाब 'नहीं' में दिया. वहीं 20 फीसद ने लोगों ने इस पर अपनी राय ही जाहिर करने से इनकार कर दिया?
'बटेंगे तो कटेंगे' से कितना फायदा?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे 'बटेंगे तो कटेंगे' पर जब ZEENIA से पूछा गया कि क्या यह नारा भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हुआ? तो जवाब में AI एंकर ने कहा,'योगी आदित्यनाथ का यह नारा महाराष्ट्र चुनाव में छाया रहा लेकिन इसका बीजेपी को फायदा हुआ या नहीं इससे जुड़े सेंटीमेंट को भी मैंने analyze किया. जिससे पता चला कि 40 फीसदी लोगों का सेंटीमेंट ये है कि 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा बीजेपी को फायदा देगा . 50 फीसदी सेंटीमेंट ये है कि ये नारा काम नहीं आएगा और 10 परसेंट लोगों का सेंटीमेंट न्यूट्रल रहा.'
Maharashtr AI Exit Poll:
महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो यहां जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. 129-159 भाजपा गठबंधन यानी महायुति और 124 से 154 सीटें कांग्रेस गठबंधन (महाविकास अघाड़ी) के खाते में जाने की उम्मीद है. इसके अलावा अन्य के खाते में 0 से 10 सीटें जा सकती हैं.