Maharashtra Chunav: वोटिंग के बीच आपस में क्यों भिड़ गए 2 प्रत्याशी, जमकर हुई तीखी नोकझोंक
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में जारी वोटिंग के बीच नासिक जिले के एक मतदान केंद्र पर कुछ मतदाताओं की पहचान को लेकर शिवसेना उम्मीदवार सुहास कांदे और निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार (20 नवंबर) को सुबह सात बजे से जारी है और सभी 288 सीटों पर एक चरण में वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच नासिक जिले के एक मतदान केंद्र पर कुछ मतदाताओं की पहचान को लेकर शिवसेना उम्मीदवार सुहास कांदे और निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और चुनाव अधिकारी बाद में मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और घटना के कारण मतदान प्रभावित नहीं हुआ.
किस बात पर भिड़ गए दोनों प्रत्याशी?
सुहास कांदे और समीर भुजबल के साथ-साथ उनके समर्थकों के बीच नांदगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर उस समय तीखी नोकझोंक हुई, जब निर्दलीय उम्मीदवार ने क्षेत्र में कुछ मतदाताओं की पहचान पर आपत्ति जताई. नासिक जिलाधिकारी जलज शर्मा ने कहा, 'नांदगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की पहचान को लेकर दो उम्मीदवारों के बीच बहस हो गई.' उन्होंने कहा, 'पुलिस और चुनाव पर्यवेक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है.' उन्होंने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उम्मीदवारों में से एक वहां से चला गया.
घटना से मतदान पर किसी तरह का असर नहीं
जलज शर्मा ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि मतदान अधिकारी मतदाताओं की पहचान की जांच करते हैं और उसके बाद ही उन्हें मतदान करने की अनुमति देते हैं.' शर्मा ने कहा, 'इस घटना से मतदान पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ा है. मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। लोगों को किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.'
मतदान के बीच चंद्रपुर जिले में 60 लाख रुपये नकद जब्त
दूसरी तरफ चुनाव आयोग के एक उड़न दस्ते ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा निर्वाचन क्षेत्र में 60 लाख रुपये जब्त किए. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां विधानसभा चुनाव चल रहे हैं वहां चुनाव अधिकारियों ने गडचंदूर में एक घर पर छापा मारा और नकदी और कुछ अभियान सामग्री जब्त की. राजुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के देवराव भोंगले और कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष धोटे सहित कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. अधिकारी ने कहा कि आयकर अधिकारियों को भी जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)