`मुझे कुछ नहीं चाहिए....` निर्दलीय विधायक ने महाराष्ट्र में बीजेपी को दिया बिना शर्त समर्थन, जानें क्या है नाम?
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद मख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज है. इस पद को लेकर एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस के बीच रेस है. इसी बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विजयी निर्दलीय विधायक शिवाजी पाटिल ने बीजेपी को बिना शर्त अपना शर्त दिया है.
Shivaji Patil support BJP: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विजयी निर्दलीय विधायक शिवाजी पाटिल ने निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की. पार्टी के एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पाटिल कोल्हापुर जिले की चांदगढ़ सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. हालांकि, महायुति सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया.
शिवाजी पाटिल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा
शिवाजी पाटिल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और राकांपा के राजेश पाटिल को हराया. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने रविवार रात फडणवीस से मुलाकात कर भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की और इस आशय का एक पत्र सौंपा. फडणवीस ने आभार स्वरूप उन्हें शॉल भेंट की. शनिवार को घोषित राज्य चुनाव परिणामों में महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा में से 230 सीट हासिल कीं.
भाजपा ने 149 सीट पर चुनाव लड़कर 132 सीट जीतीं
महायुति गठबंधन में भाजपा, निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है. सहयोगी दलों में भाजपा ने 149 सीट पर चुनाव लड़कर 132 सीट जीतीं, जबकि शिवसेना और राकांपा को क्रमशः 57 और 41 सीट मिलीं. राज्य में सरकार बनाने को लेकर किसी पार्टी या गठबंधन के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 है. सबका ध्यान फडणवीस पर है, जिन्हें तीसरी बार राज्य के शीर्ष पद पर आसीन होने के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.
फैसला होना बाकी
महायुति की 234 सीटों में से 133 पर भाजपा की जीत के साथ, यह सवाल बना हुआ है कि क्या देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा या क्या वह फिर से एकनाथ शिंदे के डिप्टी के रूप में काम करेंगे, जिनकी शिवसेना के पास सिर्फ 57 सीटें हैं. फैसला अभी बाकी है. इनपुट भाषा से भी