PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन का ‘घुसपैठिया समर्थक’ करार देते हुए तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचाने का आरोप लगाया. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अगर उनकी यही ‘कुनीति’ जारी रही तो राज्य में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन को घेरा और दावा किया कि आज झारखंड में हर तरफ ‘रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-राजग की सरकार’ की ही गूंज है.


घुसपैठियों को बसा रही है झामुमो:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने कहा,'झामुमो-कांग्रेस-राजद ने तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचा दिया है. ये तीनों दल सामाजिक ताना-बाना तोड़ने पर आमादा हैं. ये तीनों दल घुसपैठिया समर्थक हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट पाने के लिए ये उन्हें पूरे झारखंड में बसा रहे हैं.' राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी रैली थी, जिसमें उन्होंने आदिवासी अस्मिता का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा,'ये (घुसपैठिये) आपकी रोटी भी छीन रहे हैं, ये आपकी बेटी भी छीन रहे हैं और ये आपकी माटी को भी हड़प रहे हैं. अगर झामुमो-कांग्रेस-राजद की यही कुनीति जारी रही तो झारखंड में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा.' 


'बर्बाद कर देता है भ्रष्टाचार'


घुसपैठियों को आदिवासी समाज और देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा करार देते हुए प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से इस ‘घुसपैठिया गठबंधन’ को अपने एक वोट से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, विधायक हो या फिर सांसद हो... ऐसा कोई बचा नहीं जिन पर पिछले पांच सालों में भ्रष्टाचार के संगीन आरोप नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है. भ्रष्टाचार, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी को सबसे ज्यादा दुखी करता है, बर्बाद कर देता है.'


परिवारवाद पर किया हमला:


प्रधानमंत्री ने परिवारवाद को झारखंड का एक और बहुत बड़ा दुश्मन बताया और झामुमो, कांग्रेस और राजद को घोर परिवारवादी दल करार दिया. उन्होंने कहा,'ये लोग चाहते हैं कि सत्ता की चाबी केवल इन्हीं के परिवार के पास रहे.' मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी जहां-जहां भी झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं, उस राज्य को उन्होंने बर्बाद कर दिया है. चुनावी गारंटी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हाल ही की एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब इस विपक्षी पार्टी के प्रमुख ने भी मान लिया है कि उनकी पार्टी झूठी गारंटी देती है.' 


झूठे वादे करती है कांग्रेस:


पीएम ने कहा,'पता नहीं कैसे खरगे जी के मुंह से जाने-अनजाने में सच निकल गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो ये अनाप-शनाप घोषणाएं हैं, ये राज्यों को दिवालिया कर देंगी.' उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस की राजनीति का बहुत बड़ा आधार रहा है जनता से झूठ बोलना और उसे धोखा देना. उन्होंने कहा, 'ये झूठे वादे करके मतदाताओं को धोखा देते हैं. हमारे नागरिकों की आंख में धूल झोंक देते हैं. अभी हाल ही में ​हरियाणा ने इन्हें सबक सिखाया है.'


युवाओं के मुद्दे पर क्या बोले पीएम:


प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार ने यहां नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया जबकि भर्तियों में धांधली और पेपर लीक जैसे यहां का ‘उद्योग’ बन गया है. उन्होंने कहा, 'झारखंड के नौजवानों में प्रतिभा की कमी नहीं है. ये हमारे झारखंड के बेटे और बेटियां खेल के मैदान में झारखंड के प्रति अपना जज्बा दिखाते हैं. झारखंड के युवाओं का सामर्थ्य बढ़े, उन्हें नए अवसर मिलें ये सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा ही किया है.'


तीन लाख भर्तियों को किया वादा:


मोदी ने कहा कि अब भाजपा ने इस स्थिति को बदलने का फैसला लिया है और सरकार बनने के बाद करीब तीन लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा. उन्होंने कहा,'हम ईमानदारी से झारखंड के विकास की हर कोशिश कर रहे हैं. जब यहां आप लोग डबल इंजन की सरकार बनाएंगे, तो राज्य का विकास भी डबल तेजी से होने लगेगा.' उन्होंने कहा,'भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है.'


'नेहरू ने किया आदिवासी आरक्षण का विरोध'


एक अन्य रैली में पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दलों ने लंबे समय तक आदिवासी समाज को गरीब रखा है अभावों में रखा. कांग्रेस को तो आदिवासी कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाने तक की सुध नहीं थी. ये काम भी भाजपा-NDA ने ही किया. पीएम ने कहा,'आदिवासी अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए ही बाबा साहेब अंबेडकर ने आदिवासी आरक्षण की शुरुआत करवाई थी, लेकिन उस समय भी नेहरू जी ने आदिवासियों को आरक्षण का विरोध किया था. इसके बाद जितने साल सरकार पर गांधी परिवार का कब्जा रहा, ये लोग आरक्षण के खिलाफ रहे. अब एक बार फिर इन लोगों ने खुला ऐलान कर दिया है कि आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त कर देंगे.'


मैंने आपको नजदीक से देखा है:


प्रधानमंत्री ने कहा,'गरीब का संघर्ष क्या होता है मैंने उसको जिया है, निकट से देखा है. तभी तो बीते 10 वर्षों में गरीबों के लिए सबसे बड़ी योजनाएं मैंने बनाईं. इन्हीं योजनाओं का परिणाम है कि 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. झारखंड में भी गरीबी दूर करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है.' मेरा लंबा समय आदिवासी क्षेत्रों में माताओं-बहनों के संघर्ष को देखते हुए गुजरा है. अभाव और गरीबी में वो कैसे परिवार और समाज को संभालती हैं, मैंने इसे अपनी आंखों से देखा है, इसलिए आज भाजपा-एनडीए सरकार की योजनाओं के केंद्र में माताएं, बहनें रहती हैं. मुझे खुशी है कि महिलाओं को सशक्त करने वाला संकल्प पत्र झारखंड भाजपा ने कल ही जारी किया है.


(इनपुट- भाषा)