Video: महाराष्ट्र में जीत के बाद विधायक पर जेसीबी से गिराया रहा था गुलाल, अचानक लग गई आग और फिर...
Shivaji Patil Injured Fire: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जश्न मनाना आम बात है, लेकिन यही जश्न किसी की अनहोनी की वजह बने तो सोचने वाली बात है, नवनिर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल के लिए जीत का जश्न मनाना बहुत ही बड़े सबक की तरह रहा. 7 सेकंड के वीडियो में देखें कैसे एक हादसा, पूरी जिंदगी के लिए काश बन जाता. आप भी देखें वीडियो.
Shivaji Patil Fire: महाराष्ट्र के पश्चिमी क्षेत्र के चांदगढ़ तालुक के महागांव में नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शिवाजी पाटिल के स्वागत के दौरान एक दुर्घटना हो गई. दरअसल, विधायक के स्वागत में गुलाल उड़ाया जा रहा था और इसी दौरान आग लग गई. यह घटना तब हुई जब महिलाएं विधायक की आरती उतार रही थीं और उसी दौरान जेसीबी से गुलाल गिराया जा रहा था. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
आग लगने का आप भी देखें वीडियो:-
आरती करते समय लगी आग
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब विधायक शिवाजी पाटिल की आरती उतारी जा रही थी. तभी एक जेसीबी मशीन से गुलाल को हवा में उड़ाया गया. लेकिन अचानक, गुलाल और आग के संपर्क में आने से आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. आग की चपेट में आकर कुछ महिलाएं और विधायक शिवाजी पाटिल घायल हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि घायलों को गंभीर चोट नहीं आई.
महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया जा चुका है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत मिला है. वहीं, प्रदेश की चांदगढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल ने जीत दर्ज की है. शिवाजी पाटिल ने अपनी प्रतिद्वंदी एनसीपी के राजेश पाटिल को 24,134 वोटों से हराया था. इस जीत के बाद उनका स्वागत धूमधाम से किया जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ.
राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी. 23 नवंबर को वोटों की गिनती हुई. इस विधानसभा चुनाव में महायुति को बंपर जीत हासिल हुई. वहीं महाअघाड़ी को हार मिली. महायुति को कुल 236 सीटें मिलीं तो महाअघाड़ी के खाते में 48 गईं तो अन्य को महज 4 से संतोष करना पड़ा. इनपुट आईएएनएस से