UP By Election AI Exit Poll Result: यूपी उपचुनाव में क्या रहा सबसे बड़ा मुद्दा, लॉ एंड ऑर्डर पर कौन CM बेहतर, AI एग्जिट पोल में जनता ने चौंकाया
UP By Election AI Exit Poll Result: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में जी न्यूज ने AI एग्जिट पोल जारी किया. जिसमें भाजपा और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई गई है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि राज्य के अंदर कौन सा मुद्दा बड़ा रहा और जनता ने किस मुख्यमंत्री को अपनी पसंद
UP By Election 2024 AI Exit Poll Result: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. वोटिंग खत्म होने के बाद ZEE News ने AI एग्जिट पोल पेश किया है और बताया कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने किस आधार पर वोट डाला, उनके लिए क्या मुद्दे अहम थे और कौन सा मुख्यमंत्री उनको बेहतर नजर आता है. AI एंकर ZEENIA से जब सवाल पूछा तो उसने क्या जवाब दिए, जानिए इस खबर में.
क्या रहा यूपी चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा?
यूपी के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार के बाद यूपी के लोगों के लिए मुद्दा बदल गया है. हमने ये सवाल पूछा कि यूपी उपचुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा क्या रहा? हमने इस पर वोटरों के सेंटीमेंट का एनालिसिस किया तो पाया कि रोजगार को 40 फीसद लोग अहम मुद्दा मान रहे हैं. महंगाई को 30 फीसदी ने, तो कानून-व्यवस्था को 20 प्रतिशत लोगों बड़ा मुद्दा बताया. जबकि 10 फीसदी सेंटीमेंट ऐसे मिले जिन्होंने जाति के आधार पर वोट किया.
बुलडोजर जस्टिस पर क्या बोले लोग?
यूपी में उप-चुनाव के प्रचार के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर जस्टिस को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था. हमने भी सवाल पूछा कि क्या यूपी उपचुनाव में बुलडोजर सबसे बड़ा मुद्दा रहा? ZEENIA ने जवाब दिया,'मैंने इस सवाल पर लोगों के सेंटीमेंट का एनालिसिस किया तो पाया कि 45 फीसदी ये मानते हैं कि उपचुनाव में बुलडोजर मुद्दा रहा' हालांकि 35 परसेंट का सेंटीमेंट ये है कि बुलडोजर का कोई असर नहीं मानते. जबकि 20 फीसदी ने कोई राय नहीं दी है. मतलब ज्यादातर मानते हैं कि बुलडोजर मुद्दा नहीं था.
जाति कार्ड चला या हिंदुत्व का मुद्दा?
ZEENIA ने जवाब दिया,'बीजेपी को ये लगता है कि लोकसभा चुनाव में यूपी में खराब नतीजों के पीछे हिंदू वोटों का बंटवारा था. लिहाजा इसबार बीजेपी ने हिंदू वोटों को एक रखने पर पूरी ताकत लगा दी. मैंने लोगों से पूछा कि यूपी में जाति कार्ड चला या हिंदुत्व का मुद्दा? इसपर 40 फीसदी ने जाति कार्ड चलने का सेंटीमेंट जाहिर किया. हिंदुत्व के मुद्दे पर भी 40 फीसदी ने समर्थन दिया, वहीं 20 परसेंट को ये लगता है कि दोनों ही मुद्दे नहीं चले.'
कानून व्यवस्था पर कौन सा CM बेहतर?
इसके अलावा पसंदीदा मुख्यमंत्री से संबंधित सवाल सवाल पर ZEENIA ने जवाब दिया,'मैंने इस सवाल पर लोगों के सेंटीमेंट का एनालिसिस किया तो पाया कि कानून-व्यवस्था पर 55 फीसदी ने योगी आदित्यनाथ को बेहतर बताया है. जबकि 30 फीसदी ने अखिलेश यादव और 15 फीसदी ही मायावती को बेहतर सीएम बता रहे हैं. मतलब कानून व्यवस्था के मामले में यूपी के लोगों का भरोसा योगी पर है.