Dimple Kapadia Anil Kapoor Movies:  फिल्मों में लवमेकिंग सीन्स फिल्माना टेढ़ी खीर है. कई बार मेकर्स के लिए एक्टर्स को इसके लिए तैयार करना और फिर शूटिंग करवा लेना ही बहुत बड़ा टास्क हो जाता है. ऐसा ही कुछ 1986 में ई फिल्म जांबाज के सेट पर हुआ था. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor), सनी देओल (Sunny Deol) लीड रोल में थे.फिल्म के डायरेक्टर फिरोज खान (Feroz Khan) थे. फिल्म बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी.फिल्म शूटिंग के दौरान भी चर्चा में आ गई थी क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर और सनी देओल के बीच कोल्ड वॉर चल रहा था. इसकी वजह फिल्म में अनिल कपूर और डिंपल कपाड़िया के बीच बोल्ड सीन्स थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस वजह से शुरू हुआ कोल्ड वॉर


दरअसल, उस समय सनी और डिंपल में काफी करीबियां थीं लेकिन फिल्म में डिंपल के बोल्ड सीन्स अनिल कपूर के साथ फिल्माए जाने थे जिससे सनी अनिल कपूर से चिढ़ गए. डिंपल की भी अनिल कपूर से कुछ खास बॉन्डिंग नहीं थी. फिल्म में एक गाने जब जब तेरी सूरत देखूं के लिए ये बोल्ड सीन्स फिल्माए जाने थे. फिल्म की शूटिंग के लिए अनिल और डिंपल क्रू के साथ बेंगलुरु गए जहां फिरोज खान के फार्महाउस पर शूटिंग होनी थी. 



डिंपल ने कर दिया इंकार


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिरोज खान ने डिंपल और अनिल को सीन की ब्रीफिंग दी और अनिल कपूर को अपनी शर्ट उतारने को कहा.लवमेकिंग सीन की शूटिंग में जैसे ही अनिल ने शर्ट उतारी, डिंपल के होश उड़ गए. डिंपल ने अनिल कपूर के साथ लवमेकिंग सीन करने से ही इनकार कर दिया. दरअसल, डिंपल को अनिल की छाती के बाल बिलकुल पसंद नहीं आए. लेकिन फिरोज खान के लाख समझाने के बाद वो ये सीन करने को तैयार हुईं और फिर सीन शूट किया. ये सीन चर्चा में तो खूब रहा लेकिन फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाया.