Sambhal ASI Survey: संभल में मिले प्राचीन शिव मंदिर और कुएं का होगा ASI सर्वे, खुल सकते हैं कई बड़े राज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2563275

Sambhal ASI Survey: संभल में मिले प्राचीन शिव मंदिर और कुएं का होगा ASI सर्वे, खुल सकते हैं कई बड़े राज

Sambhal ASI Survey: संभल में एक पुराना शिव मंदिर और कुआं मिला है. अब मंदिर और कुएं की जांच के लिए ASI की टीम पहुंच रही है. सूत्रों की मानें तो मंदिर और कुएं की जांच ASI की टीम करेगी. पढ़िए

Sambhal ASI Survey

Sambhal ASI Survey: संभल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. यहां काफी पुराना शिव मंदिर और कुआं मिला. जिसके बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. सूत्रों का कहना है कि अब मंदिर और कुएं की जांच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI करेगी. जांच के लिए गुरुवार को ASI की टीम संभल पहुंचने वाली है. वैसे ये टीम पहले बुधवार को ही पहुंचने वाली थी, लेकिन चार सदस्यीय टीम में से एक के रिश्तेदार की मृत्यु हो गई है. जिसकी वजह से अब यह टीम गुरुवार को संभल आ सकती है. सूत्रों की मानें तो ASI की टीम पहले मिले शिव मंदिर और कुएं का सर्वे करेगी. इस सर्वे के जरिए ASI जानने की कोशिश करेगी कि ये मंदिर और कुंआ कितना पुराना है. 

कई बड़े राज का होगा पर्दाफाश?
फिलहाल इस प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. इसके साथ ही कुएं की खुदाई भी हुई है. जिसका सर्वे एएसआई की टीम करेगी. ASI निरीक्षण करके जांच करने की कोशिश करेगी ये मंदिर और कुआं कौन सी सदी का है और इसका महत्व क्या है. आपको बता दें, प्रशासन ने मंदिर के पास बने कुएं की खुदाई को 20 फीट के बाद रोक दिया था. कुएं में से कई खंडित मूर्तियां निकल रही थीं. जिसे देखते हुए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम को प्रशासन ने जानकारी दी. फिर अब ASI की टीम गुरुवार की सुबह शिव मंदिर पर पहुंचेंगी. 

खुद अतिक्रमण हटा रहे लोग
सूत्रों की मानें तो ASI की टीम में उत्खनन एवं अन्वेषण अधिकारी, सहायक पुरातत्व अधिकारी और सर्वेक्षक होंगे. यह टीम पहले DM ऑफिस जाएगी. इसके बाद प्राचीन मंदिर पहुंचेगी. इस दौरान प्रशासन सर्वेक्षण विभाग की टीम को दूसरे कुएं को भी दिखा सकता है. उधर, इस मुस्लिम बहुल इलाके खग्गू सराय में मंदिर के आस पास लोग खुद ही अतिक्रमण हटा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह मंदिर 1978 से बंद था. 46 सालों तक बंद रहने के बाद श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को दोबारा खोल दिया गया. ASI की टीम पहले

यह भी पढ़ें:  संभल कभी थी संभलापुर, ऊंचे टीले पर था भव्य मंदिर... 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाले खुलासे

Trending news